विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

सीधी में महिला दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी तीनों की मौत

 जिले के कोतवाली थानांतर्गत मुड़ी गांव में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है। इनके शव गांव के ही एक चरवाहे ने कुएं में तैरते देखा जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बुधवार सुबह 11 बजे मिला शव

घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जब गांव के एक चरवाहे ने सुबह लगभग 11 बजे कुएं में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव उतराते हुए देखा। जिसके बाद वह बदहवास होकर गांव की ओर भागा और लोगों को इसकी सूचना दी। गांववालों ने भी मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि महिला गांव की ही रहने वाली है। जिसके बाद उन्होंने मृत महिला के स्वजनों व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकलवाया। मृत महिला की पहचान 32 वर्षीय प्रमिला कुशवाहा पति ओमकार कुशवाहा के रूप में हुई जो कि मुड़ी गांव की ही निवासी है। वहीं उसके साथ मिले दो बच्चों के शव तीन वर्षीय सिद्धार्थ कुशवाहा और नौ वर्षीय श्रेयांश कुशवाहा के हैं जो उसी के बेटे हैं।

परिवार के सदस्य भी पहुंचे मौके पर

ग्रामीणों ने कुएं में गांव की महिला का शव देखा तो उन्होंने स्वजनों को सूचित किया जिसके बाद मौके पर महिला के ससुर राजकुमार कुशवाहा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पारिवारिक कलह के कारण अत्महत्या की संभावना

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। जानकारी अनुसार मृत महिला का उसके पति और सास-ससुर से आए दिन विवाद होता रहता था। संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के कारण ही महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल अब तक आत्महत्या का कारण अज्ञात ही है। वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में सीधी एसपी का कहना है कि तीनों के शव गांव के ही पास बने कुएं में मिले हैं जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button