विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
खेल

Asia Cup से पहले Pakistan क्रिकेट में बड़ा बदलाव नजम सेठी की जगह पीसीबी को मिलेगा नया चेयरमैन

हाईब्रिड मॉडल में खेले जाने वाला एशिया कप पाकिस्तान के लिए हार जैसा है। इस बीच पाक क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। नजम सेठी ने ट्वीट कर कहा कि वह पीसीबी अध्यक्ष पद की रेस में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर क्यों नहीं बने रहना चाहते हैं और अगला चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे।

नजम ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीसीबी ने नजम सेठी की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति का गठन किया था। जिसका कार्यकाल 21 जून (बुधवार) को समाप्त होगा। पहले माना जा रहा था कि नजम अध्यक्ष बने रहेंगे, लेकिन उन्होंने खुद एलान किया कि वह पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने देर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

जका अशरफ की वापसी

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नजम सेठी की जगह जका अशरफ पीसीबी के नए चीफ होंगे। जाका इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। मुंबई हमलों के बाद 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी। उस श्रृंखला में जका अशरफ ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

पाकिस्तान में एशिया कप के होंगे 4 मैच

पिछला कुछ समय पीसीबी के लिए कठिन रहा है। एशिया कप की मेजबानी छिनने की आशंका को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कई बयान दिए जा रहे हैं। पहले वह भारत में अगले वर्ल्ड कप खेलने से मना कर रहे थे। फिर एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल पेश किया। अब एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। जिसमें सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button