विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

ट्रक में पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार पिता-पुत्र की मौत

गुना। रुठियाई इलाके में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतक पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। कार सवार परिवार कानपुर से उज्जैन जा रहा था।

बताया जाता है कि उज्जैन का परिवार कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जहां से वे वापस लौट रहे थे। इस हादसे में उज्‍जैन निवासी सुभाष सलूजा और उनके बेटे हरीश सलूजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार परिवार के तीन अन्‍य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिस वजह से यह हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button