विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

दीवार उठाकर सड़क किनारे हो रहा था मंदिर निर्माण निगम ने ढ़हाया

बिलासपुर। अन्नपूर्णा कॉलोनी में रोड किनारे बाउंड्री वाल उठाकर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था, ऐसे में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता को मंदिर निर्माण को ढहाना पड़ा। वही हेमूनगर अन्नपूर्णा कालोनी में शासकीय भूमि पर बंटी खान द्वारा निर्मित बाउंड्रीवाल को हटाने की कार्यवाही की गई है।

निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने टीम को साफ निर्देशित कर चुके हैं कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उनके अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाए। वही यह शिकायत मिल रही थी कि हेमूनगर के अन्नपूर्णा कालोनी की रोड किनारे शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया है और अंदरूनी रूप से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जांच में शिकायत को सही पाया गया।

इसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर बुधवार की दोपहर अतिक्रमण विरोधी दस्ता टीम के प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए पहुच गए। जहां जांच पर यह बात सामने आई कि सड़क किनारे की शासकीय भूमि पर दीवार उठाकर उसके अंदर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बाद टीम ने अवैध दीवार के साथ ही मंदिर के निर्माण को ढहाने की कार्यवाही की।

शिकायत के आधार पर शासकीय भूमि पर बंटी खान नामक युवक के द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए बाउंड्री वाल को भी गिराने की कार्यवाही की गई है। अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा ने साफ किया है कि इस तरह की कार्यवाही आने वाले दिनों में लगातार चलते रहेगी।

फुटपाथ पर कार पार्किंग न करने की चेतावनी

कार्यवाही के दौरान टीम ने सड़क किनारे रहने वालों को चेतावनी दिया कि वे अपनी कार फुटपाथ पर पार्किंग न करे, अन्यथा टीम को कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

अन्य सड़को से हटाया गया अतिक्रमण

इसी तरह शहर के अन्य सड़कों से भी अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है। इसके तहत नेहरू चौक से देवकीनंदन चौक तक, सदर बाजार, गोलबाजार होते हुए शनिचरी तक सड़क पर दुकान लगाने वालों को खदेड़ा गया है।

Related Articles

Back to top button