विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

सेमीफाइनल में बिलासपुर और कंबाइंड प्लेट ग्रुप आमने-सामने

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से चल रहे अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बिलासपुर की टीम पहुंच गई है। 14 जून से यह चार दिवसीय मुकबला महासमुंद में बिलासपुर बनाम कंबाइंड प्लेट ग्रुप के साथ खेला जाएगा। बिलासपुर की टीम इसके लिए 13 जून को रवाना होगी।

इससे पहले बिलासपुर की टीम राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में मैच खेलते हुए कोरबा को चार विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं कंबाइंड प्लेट ग्रुप से होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। क्योंकि कंबाइंड प्लेट ग्रुप टीम को राज्य के विभिन्न जिले के प्रतिभावान क्रिकेटरों को शामिल कर बनाया गया है।

हालांकि बिलासपुर की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करती हुई सेमीफाइनल तक का रास्ता पूरा किया है। बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने जानकारी दी है कि सेमीफाइनल जितने वाली टीम का फाइनल मुकाबला बीएसपी या फिर भिलाई के साथ होगा। इन दोनों का सेमीफाइनल मुकाबला भी 14 जून से भिलाई में खेला जाना है। दोनों ही मैच 17 जून तक चलेंगे।

गेंदबाजी रहेगी खास

बिलासपुर टीम के कप्तान ओम वैष्णव हैं, जो एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं। गेंद और बैट दोनों ही खूब चलता है। इस प्रतियोगिता में कप्तानी करते हुए मुख्य खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इसके अलावा टीम के अन्य सदस्यों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। यह गेंदबाजी और बल्लेबाजी मिलाकर एक सही टीम है, ऐसे में बिलासपुर का फाइनल में पहुंचने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button