विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

कांग्रेस करेगी मोदी सरकार के खिलाफ प्रचार भाजपा करेगी बखान

रायपुर। मिशन 2023 में जुटी कांग्रेस-भाजपा ने बस्तर के बाद अब रायपुर संभाग में अपने चुनावी कार्यक्रमों को तेज कर दिया है। रविवार को एक तरफ कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा राज्य सरकार की योजनाओं के जरिए आम जनता को साधेंगी।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी अपने महासंपर्क अभियान के तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से रायपुर संभाग का संभागीय सम्मेलन 11 जून को सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में सुबह 11 बजे से होगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होंगे।

इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और निगम मंडल के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रचार करना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य एजेंडा मोदी सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाना है। इसके साथ ही राज्य सरकार अपनी फ्लैगशिप योजनाओं के साथ जनता के बीच जा रही है।

रायपुर लोकसभा में चार दिन चलेगा माथुर का महासंपर्क

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पार्टी के महासंपर्क अभियान के तहत 11 से 14 जून तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। वह 11 जून को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा में महासंपर्क अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद धरसींवा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टिफिन बैठक होगी।

माथुर इसके बाद भाटापारा में आमसभा लेंगे और बलौदाबाजार पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 12 जून को महासमुंद लोकसभा के धमतरी विधानसभा पहुंचेंगे और धमतरी के पुरानी मंडी में लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद राजिम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे। राजिम कार्यक्रम के बाद वे महासमुंद पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। 13 जून को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।

राजनांदगांव में एनएच 53 पर सीआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे और बाद में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे। यहां से प्रस्थान कर माथुर मोहला के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन डोंगरगांव में होने वाली लोकसभा स्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे। 14 जून को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

Related Articles

Back to top button