आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज
भोपाल। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ का महासम्मेलन रविवार को भेल दशहरा मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं पहुंची हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भी दोपहर करीब 01 बजे सम्मेलन में पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके समक्ष संगठन की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर समस्त शासकीय सुविधाओं का लाभ देने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका का 25 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 15 हजार रुपये मानदेय आदि मांगें रखी गईं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं, बल्कि मेरी बहनें हैं। मेरी सभी लाड़ली बहनों को मेरा प्रणाम। लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि अंतर्मन का भाव है। दिल का भाव है, आत्मा का भाव है। मैंने देखा है कि एक जमाना था जब देश में नारी की बड़ी प्रतिष्ठा थी। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता’ का युग हमने देखा है। लेकिन बीच में एक काल आया, जब हम गुलाम हो गए।