विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

मार्च-अप्रैल में ठंडी रही एसी की बिक्री 15 मई के बाद पखवाड़े भर में बना बिक्री का रिकार्ड

रायपुर। पिछले कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष मार्च-अप्रैल का महीना कम तपाने वाला रहा है। इसका नतीजा यह रहा इन दोनों महीनों में एसी की बिक्री ठंडी रही। वहीं 15 मई के बाद पखवाड़े भर में ही एसी की बिक्री ने नया रिकार्ड बनाया है। बताया जा रहा है कि पखवाड़े भर में ही एसी की इतनी बिक्री हो गई,जो माह भर में होती है। कारोबारियों के अनुसार 15 मई से लेकर 31 मई की अवधि में प्रदेश भर में लगभग 20 करोड़ की बिक्री हुई है,इतनी बिक्री तो माह भर में ही होती है।

उपभोक्ताओं को पसंद आ रहा काम्बो आफर

एसी के साथ ही इस वर्ष टीवी, फ्रीज की बिक्री भी जबरदस्त हुई है। नई टेक्नोलाजी वाले फ्रीज की मांग जबरदस्त हुई है। विशेषकर वन टच वाले फ्रीज काफी पसंद किए जा रहे है। ये फ्रीज टच करते ही खुल जाते है और आपको बासी भोजन होने पर अलर्ट भी कराते है,ये फ्रीज आपका बिजली भी बचाते है। इसके साथ ही वाशिंग मशीन भी नई टेक्नोलाजी वाले आए हुए है।

\Bकाम्बो आफर में फायदा ही फायदा\B

इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों द्वारा इन दिनों उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए काम्बो आफर की सौगात भी दीजा रही है। काम्बो आफर में उपभोक्ताओं को कंपनियों के छूट के अलावा सीधे-सीधे पांच से सात प्रतिशत की छूट अतिरिक्त होती है। इसके चलते उपभोक्ता भी काम्बो आफर काफी पसंद करते है। इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी मंशा मेघानी का कहना है कि काम्बो आफर में फायदा ग्राहकों का ही होता है,इसकी रूपरेखा ही ऐसे बनाई जाती है कि ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा हो।

\Bआकर्षक फाइनेंस स्कीम\B

काम्बो आफर के साथ ही संस्थानों में आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी दी जा रही है,यह स्कीम कम से कम ब्याज दरों और लोएस्ट डाउन पेमेंट में उपलब्ध कराई जा रही है। फाइनेंस कराने वाली संस्थानों द्वारा ये आफर दिए जा रहे है।

\Bआफरों की बनाई जा रही रणनीति\B

अब मानसूनी बौछार भी शुरू होने को है,ऐसे में कारोबार की रफ्तार बढ़ाने इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों द्वारा आफरों की रणनीति भी बनाई जा रही है। आफर इस प्रकारसे तैयार किए जा रहे है,जो उपभोक्ताओं को ज्यादा सेज्यादा पसंद आएंगे। लोएस्ट डाउन पेमेंट व आकर्षक ब्याज दर के साथ ही उपहार योजना भी रहेगी।

Related Articles

Back to top button