विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
Gem and Jewellery

जयपुर ज्वैलरी शो 2024: ‘ *रूबी’ थीम के साथ 20-23 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन* 

jaipur jewellery show 2024

जयपुर ज्वैलरी शो 2024: ‘ *रूबी’ थीम के साथ 20-23 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन* 

 

जयपुर, 22 अगस्त: भारतीय ज्वैलरी उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक, जयपुर ज्वैलरी शो (JJS) का 22वां संस्करण इस साल 20 से 23 दिसंबर तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इस बार शो की थीम ‘रूबी’ रखी गई है, जो इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाएगी।

प्रेस वार्ता में प्रेस को उद्बोधित करते हुए जे जे एस प्रवक्ता अजय काला ने कहा कि पिछले 21 वर्षों में जे जे एस ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। हर साल प्रदर्शकों और ग्राहकों की संख्या में वृद्धि इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करती है। इसकी शुरुआत 2003 में स्वर्गीय श्री रश्मिकांत जी दुर्लभ जी के दूरदर्शिता से हुई थी। उनका मानना था कि जयपुर का कलर जेमस्टोन और पारंपरिक ज्वेलरी को पूरे विश्व में प्रमोट किया जाए।

जयपुर ज्वैलरी शो की महत्वता

JJS न केवल भारत के ज्वैलरी उद्योग को एक वैश्विक मंच प्रदान करता है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध कला और सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है। रूबी थीम के साथ इस साल का शो नई ऊंचाइयों को छूने और ज्वैलरी उद्योग में एक नई पहचान स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जयपुर ज्वैलरी शो 2024 केवल एक व्यापारिक मंच नहीं है, बल्कि यह भारतीय कारीगरी, डिज़ाइन और रचनात्मकता का उत्सव है। ज्वैलरी प्रेमियों और उद्योग विशेषज्ञों के लिए यह आयोजन निस्संदेह एक यादगार अनुभव होगा।

शो की विशेषताएं और नई पहलें

JJS आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराना ने बताया कि इस साल शो में अब तक के सबसे अधिक 1200 बूथ लगाए जाएंगे। 2004 में शुरू हुए इस शो ने मात्र 67 बूथों से शुरुआत की थी और आज यह देश का प्रमुख B2C और B2B ज्वैलरी शो बन चुका है। जयपुर ज्वेलरी सोने अपने 22 साल के सुनहरे सफर पूर्ण किए हैं जिसका श्रेय न केवल आयोजन कर्ता को बल्कि मीडिया जगत को जाता है जिसके लिए वह आभार प्रदर्शित करते हैं।

मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस साल जयपुर ज्वैलरी डिज़ाइन फेस्टिवल (JJDF) के माध्यम से नए डिजाइनरों, कारीगरों और शिल्पकारों की कला को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, रूबी से संबंधित कटिंग, पॉलिशिंग, ट्रीटमेंट और सर्टिफिकेशन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा होगी।

थीम पोस्टर का भव्य लॉन्च

 

शो के थीम पोस्टर का अनावरण फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ने रामबाग पैलेस में किया।

ग्लोबल साझेदार और सामाजिक पहल

जेमफील्ड्स इंडिया के निदेशक गोपाल कुमार ने बताया कि जेमफील्ड्स पिछले एक दशक से JJS के साथ जुड़ा हुआ है। उनकी यह साझेदारी न केवल व्यापारिक उन्नति में सहायक रही है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देने में भी मददगार रही है।

शो को बढ़ावा देने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। JJS के उपाध्यक्ष दिनेश खटोड़िया ने बताया कि ‘पिंक क्लब’ जैसी नई पहल से B2B नेटवर्किंग को मजबूती मिली है।

प्रेस वार्ता में राजीव जैन ने बताया कि यह देश का एकमात्र जेम्स एंड ज्वैलरी शो है जिसमें b2b के अलावा b2c का भी आयोजन किया जाता है प्रथम हाफ में b2b और द्वितीय हाफ में b2b और b2c दोनों विजिटर्स आते हैं इसके अलावा एक पिक क्लब का भी डोम बनाया है जिसमें केवल b2b भाग ले सकेंगे।

जयपुर ज्वैलरी शो के इस प्लेटफार्म से ने केवल निर्माता से विक्रेताओं से संबंध जुड़ते हैं संपर्क होते है बल्कि भविष्य में भी उनसे कारोबार में जुड़े रहने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि हमारे प्रदर्शनी करता लगभग 90% रिपीट होते हैं जो इस आयोजन की साख को प्रदर्शित करता है उन्होंने कहा कि हमारे आतिथ्य को पूरे देश में याद किया जाता है कि जयपुर ज्वैलरी शो का आतिथ्य और खान-पान अति विशेष है। इस शो में एक्जीबिटर्स अपने स्टाल इस प्रकार से सजाते हैं जैसे कि भव्य शोरूम ही निर्मित कर दिया गया हो।

पिछले वर्षों में जे जे एस द्वारा एमराल्ड का दो वर्ष प्रमोशन किया गया था जिसे बड़ी शादियों में ज्वेलरी पहनी हुए देखने को मिला।

इस आयोजन में इको फ्रेंडली एनवायरनमेंट का भी ध्यान रखा गया है पानी की खाली बोतलों को वहीं क्रश किया जाएगा साथ ही 1200 बूथ को ध्यान में रखते हुए 1200 प्लांट लगाए जाने की योजना है जिसे भी भविष्य में उनकी संभाल के संकल्प के साथ स्थापित किया जाएगा।

जे जे एस के कोषाध्यक्ष कमल कोठारी ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 18 करोड़ रुपए की प्राप्ति होती है जिसमें 15 करोड रुपए खर्च हो जाते हैं बाकी का पैसा बेरोजगार व अनस्किल्ड लेबर को योग्य करने में और गरीबों के उत्थान में लगा दिया जाता है यह नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button