गोपालपुरा बाईपास पर अवैध भवनों में चल रहे अवैध कोचिंग संस्थान
गोपालपुरा बाईपास पर अवैध भवनों में चल रहे अवैध कोचिंग संस्थान
- जयपुर नवंबर — राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिक्षा क्षेत्र के रुप में प्रसिद्ध गोपालपुरा बाईपास पर अवैध भवनों में चल रहे अवैध कोचिंग संस्थानों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने से क्षेत्र में कोचिंग के लिए आने वाले हजारों विद्यार्थियों एवं आस पास एवं वहां से गुजरने वाले आम लोगों को परेशानी होने के साथ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
राजधानी के प्रसिद्ध इस क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों द्वारा शिक्षा के नाम पर व्यवसाय करने की लगी होड़ के चलते कई कोचिंग संस्थान नियमों को ताक में रखकर फुटपाथ एवं सड़क पर अवैध एवं बेतरतीब पार्किंग, यातायात नियमों का खुल्ला उल्लंघन होने के कारण आस पास रहने वाले लोगों की जिंदगी नर्क होती जा रही वहीं अग्निशमन संबंधी प्रावधानों की पालना नहीं होने से हमेशा दिल्ली बेंसमेंट हादसे जैसी घटना का अंदेशा भी बना रहता है जिसके चलते हजारों विद्यार्थियों की जान भी खतरे में पड़ सकती है।
इस संबंध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए गोपालपुरा बाईपास व्यापार संघ के पूर्व महासचिव आर पी शर्मा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को शिकायत भेजकर निवेदन किया है कि इस मामले में उचित कार्यवाही करवाकर लोगों को राहत प्रदान करे।
श्री शर्मा ने शिकायत में निवेदन किया कि एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर अवैध भवनों में संचालित इन कोचिंग संस्थानों की जांच कराई जाये तथा भवन निर्माण संबंधी विनियमों का उल्ल्ंघन कर सैटबैक, बेसमेंट आदि में अवैध निर्माण करने वाले एवं अवैध रुप से भवन का निर्माण करने वालों के विरुद्घ कार्यवाही कर अवैध भवनों को ध्वस्त किया जाना चाहिए। जिन कोचिंग संस्थानों में 28 मई 2015 के परिपत्र के अनुसार अग्निशमक संबंध प्रावधानों की पालना नहीं की गई है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि यहां अपना भविष्य बनाने के लिए कोचिंग कर रहे छात्रों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो सके। इसमें यह भी निवेदन किया गया है कि क्षेत्र में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं पुलिस के यातायात विभाग आदि के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया जिनकी लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी, ताकि क्षेत्र में इस तरह अनियमितताएं और अव्यवस्थाओं को रोका जा सके।
क्षेत्र में हजारों युवक विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां कोचिंग करने के लिए आते हैं और अव्यवस्थाओं के कारण मुख्य सड़क पर इतनी भीड़ हो जाती है जिससे आवागमन के प्रभावित होने के साथ यहां स्थित बाजार में व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।