5 दवाओं को बाजार से हटाने का आदेश।
औषधि नियंत्रण अधिकारियों को दिए निर्देश
5 दवाओं को बाजार से हटाने का आदेश
हेल्थ व्यू | जयपुर
राजस्थान प्रदेश में दवाओं के अमानक मिलने का सिलसिला जारी है। इसके लिए औषध विभाग ने कमर कस ली है। जनता को उच्च गुणवत्ता की दवाएं प्राप्त होनी चाहिए।
फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स कमिश्नरेट की ओर से अलर्ट जारी किए गए हैं।
ड्रग टेस्टिंग लैब की जांच में 5 दवाएं अमानक पाए जाने पर बाजार से हटाने के आदेश जारी हुए है।
ड्रग कंट्रोलर प्रथम व द्वितीय के अनुसार निर्माता कंपनी
आमेर की विवेक फार्माकेम की सिफोटॉक्सीन इंजेक्शन,
पावटा साहिब की जी लेबोरेट्री की कैल्शियम एंड विटामिन डी 3,
सोलन की शिवा बायोजेनिक लेबोरेट्री की कैल्शियम एंड विटामिन -डी 3,
नैनिताल की एमआर हेल्थ केयर की कैल्शियम एंड विटामिन -डी 3 और
उतराखंड की एग्रोन रेमिडीज की कैल्शियम एंड विटामिन -डी 3 टेबलेट के लिए
औषधि नियंत्रण अधिकारियों को संबंधित बैच नंबर की दवाओं का स्टॉक जब्त करने का निर्देश दिए है।