विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मनोरंजन

Royal Stag Music Concert in Jaipur on 16th

venue : JECC Jaipur

Royal Stag Music Concert in Jaipur on 16th

जयपुर में 16 मार्च को होगा सीग्राम रॉयल स्टैग बूमबॉक्स का सेंसेशनल म्यूज़िक फेस्टिवल

GET READY FOR FRESH BEATS, BRAND NEW TRACKS,

HIP-HOP X MELODY COLLABS AND A FUSION OF ART, LIFE & LIVE IT LARGE EXPERIENCES.

यूथ को कला और संस्कृति से जोड़ने के लिए रॉयल स्टैग ने एक्साइटिंग पहल की है। 

शो के संयोजकों में से मनीष यादव और रुही संगतानी ने बताया कि इसके अंतर्गत रॉयल स्टैग बूमबॉक्स – द ओरिजिनल साउंड ऑफ जेनरेशन लार्ज – 16 मार्च को जयपुर में कला और संस्कृति से जुड़ा मन मोह लेने वाला संगीत प्रस्तुत करने जा रहे है।

यह म्यूज़िक फेस्टिवल कलाकार लाल गेंदा फूल प्रसिद्ध गायक बादशाह, नीति मोहन, डिनो जेम्स और अली मर्चेंट के साथ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा धुनों और हिप-हॉप की दमदार बीट्स को साथ लाएगा।

संगीत, कला और संस्कृति के इस अनोखे संगम के साथ लिव इट लार्ज के लिए तैयार हो जाइए।

यह फेस्टिवल जयपुर सीतापुरा स्थित एक्ज़िबिशन ऐंड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3 बजे से होगा।

टिकटें बुक माय शो, पेटीएम इनसाइडर और टिकट जिनी पर उपलब्ध है। इस कंसर्ट का प्रवेश शुल्क 499 से स्टार्ट है। +91 97991 87235 (manish yadav)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button