विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
क्राइमधर्म-समाज-संस्था

दिल्ली रोड पर गुलमोहर रिसॉर्ट में देर रात बिना परमिशन चल रहा फैशन शो प्रायोजकों के पैसे की बर्बादी। मॉडल्स के कैरियर के साथ हुआ खिलवाड़ !

दिल्ली रोड पर गुलमोहर रिसॉर्ट में देर रात बिना परमिशन चल रहा फैशन शो। प्रायोजकों के पैसे की बर्बादी और मॉडल्स के कैरियर के साथ खिलवाड़ !

आमेर थाना पुलिस ने रात 10 बजे बाद रिसॉर्ट हाउस में मच रही धमा चौकड़ी बंद कराई।

10 बजे बाद खुले में म्यूजिक नहीं बजेगा, पहुंच गई पुलिस

दिल्ली मुंबई के इवेंट वाले जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक रिसॉर्ट हाउस गुलमोहर को शनिवार रात फैशन शो के लिए बुक किया था। फैशन शो के लिए मॉडल्स को दोपहर से ही बुला लिया गया था।

सज धज कर तैयार मॉडल कई घंटे तक कार्यक्रम शुरू होने की इंतजार करती रही और हैरान परेशान हो रही थी।

शाम छः बजे से मॉडल्स सजकर तैयार थीं, उन्हें इतनी देर तक बैठाए रखा। खुले गार्डन में मच्छरों की भरमार ने उन्हें परेशान किया। आजकल डेंगू मलेरिया चल रहा है। आयोजकों ने कोई फॉगिंग नहीं करवाई। आयोजकों ने यह प्रोग्राम प्रायोजकों से मोटी रकम लेकर किया। जिसका लेन देन का कोई हिसाब नहीं है प्रायोजकों को लुभावने प्रस्ताव देकर लूटा गया। मॉडल्स को हताश और निराश किया गया।

व्यक्तव्य : समाज सेविका सुनीता वैष्णव ने कहा , कुछ एजेंसीज फैशन शो के नाम पर बेटियों को खराब कर कर रहे है।

 

भूखी प्यासी मॉडल्स और आगंतुकों को मच्छरों से भरपूर दूषित स्नैक्स परोसा गया।

रात पौने 10 बजे जाकर तेज म्यूजिक के साथ खुले गार्डन में इवेंट शुरु हो पाया। दस बजकर 20 मिनट बाद ही पुलिस पहुंच गई।

पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देश और जयपुर में रात 10 बजे बाद खुले में म्यूजिक बजाने पर प्रतिबंध है।

ऐसे में पुलिस ने आयोजकों से म्यूजिक बंद करने का आग्रह किया। आयोजक पुलिस को रिश्वत ऑफर करने लगे और कार्यक्रम जारी रखा।

 पुलिस वालों ने आयोजकों से परमिशन मांगी। आयोजकों ने कहा परमिशन नहीं है।

इवेंट की परमिशन भी नहीं थी।

इस पर पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम डिफ्यूज कर दिया। मौके पर ही तार-निकाले तब जाकर रात को कानफोडू संगीत बंद हुआ।

पुलिस को शिकायत मिली थी कि आमेर थाना इलाके के कई फार्म हाउसेज में रात 10 बजे बाद भी पार्टी चलतो है इसके चलते पुलिस ने रेड मारी।

इसकी खुली कवरेज राजगंगा ने इस प्रकार की …..……..

राज गंगा की कलम की धार

स्त्री-2 फिल्म का गाना “आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए…” बजाकर जयपुर के बाहर आमेर थाना इलाके के एक फार्म हाउस में शनिवार रात बिना परमिशन “हुस्न का जलवा” पुलिस ने नहीं चलने दिया।

रात 10 बजे बाद तेज आवाज में धमा-चौकड़ी मच रही थी, कि पुलिस पहुंच गई। जयपुर के एडिशनल कमिश्रर लॉ एंड आर्डर ने शुक्रवार को ही रात फार्म हाउसेज में भीदेर रात तक खुले में बजने वाले म्यूजिक पर 10 बजे बाद पाबंदी का आदेश जारी किया था।

बिना परमिशन का फैशन शो पुलिस ने बंद करा दिया।

जयपुर में पिछले दो दिन देश भर से सैकड़ों लड़कियों को बुलाकर फैशन शो करवाने वाले बेहद शातिर हैं। जयपुर से दूर गांव-ढाणी टाइप जगह बना फार्म हाउस बुक कर रखा है। आमेर थाना इलाका लगता है। पुलिस रात 10 बजे बाद भी तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा है और शोर शराबा व इवेंट चल रहा है।

इस पर एसएचओ आमेर अंतिम शर्मा ने तुरंत टीम रवाना की। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी काफी देर तो आयोजकों को नियम-कायदों का हवाला देते रहे।

पुलिस पहुंचने पर भी आयोजन बेखौफ म्यूजिक बजाते रहे, आखिर पुलिस ने साउंड की केबल निकाली, तब जाकर म्यूजिक बंद हुआ। पुलिस ने काफी देर तक मौके पर पूछा कि आयोजन कौन है, बिना परमिशन इवेंट कैसे हो रहा है, कोई सामने नहीं आया।

पुलिस को एक घंटे तक वहां दो तीन चक्कर लगाने पड़े, तब म्यूजिक बंद हुआ। इवेंट आज संडे रात भी बताया। बिना परमिशन इनता बड़ा इवेंट कैसे, कोई घटना हो तो कौन जिम्मेदार? इसके पीछे कोई ‘तुर्रम खान’ बताया जा रहा है।

लड़कियों को घेर-घोंट रखा था लेट नाइट पार्टी में पुलिस की रेड की सूचना पर राजगंगा की टीम भी मौके पर पहुंची। देखा कि मॉडल्स को अंदर मैरिज हॉल में घेर-घोंट कर बैठा रखा था। हैरान परेशान लड़कियां घबरा गई। कई को उनके परिजन अनहोनी की आशंका के चलते वहां से बचाकर लेकर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button