आगरा (उत्तर प्रदेश): यमुनापार के पांच अस्पतालों का निरीक्षण, लाइसेंस नवीनीकरण और फायर एनओसी की कमी पर नोटिस जारी
आगरा (उत्तर प्रदेश): यमुनापार के पांच अस्पतालों का निरीक्षण, लाइसेंस नवीनीकरण और फायर एनओसी की कमी पर नोटिस जारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनापार स्थित पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया, जिनमें से किसी का भी लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ था। इन अस्पतालों के पास फायर एनओसी भी नहीं थी। इसके परिणामस्वरूप, पांचों अस्पतालों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का समय दिया गया है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार नए सत्र के लिए लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
निरीक्षण के दौरान
शुभम हॉस्पिटल,
जयदीप हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर,
सूर्य उदय हॉस्पिटल,
गुड लाइफ हॉस्पिटल, और त्रिदेव हॉस्पिटल
की जांच की गई। इन अस्पतालों के संचालकों से जब लाइसेंस मांगा गया, तो वे बीते सत्र का निकला। लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया गया था और इनके पास अग्निशमन विभाग की एनओसी भी नहीं थी।
इस पर, इन अस्पतालों को नोटिस देकर तीन दिनों में फायर एनओसी जमा कराने और लाइसेंस नवीनीकरण कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे।
बेसमेंट में मरीज भर्ती थे
बेसमेंट में भर्ती वार्ड बंद कराने के दिए निर्देश
सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शुभम हॉस्पिटल और जयदीप हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर के बेसमेंट में मरीज भर्ती पाए गए।
गाउतलब है कि शुभम हॉस्पिटल में आठ मरीज बेसमेंट के वार्ड में भर्ती थे, जबकि जयदीप हॉस्पिटल के बेसमेंट में दो मरीज भर्ती मिले।
दोनों अस्पतालों को मरीजों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए ।
नियमानुसार, बेसमेंट में वार्ड नहीं बनाया जा सकता, इसलिए इन वार्डों को बंद करवा दिया गया और नोटिस भी जारी किया गया ।