फतेहाबाद:
अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण नहीं कराने पर सील
फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल को अग्रिम आदेश तक सील किया।
कारण बताया गया कि अस्पताल ने अपने रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं कराया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक, डॉ. प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि कुछ समय पहले अस्पताल का निरीक्षण किया गया था और संचालक को नवीनीकरण न कराने पर नोटिस दिया गया था।
नवीनीकरण की समय सीमा बीत जाने के बाद भी अस्पताल ने नवीनीकरण नहीं कराया। इसके चलते नोडल अधिकारी, डॉ. प्रभात कुमार ने अस्पताल को सील किया और सभी चिकित्सकीय कार्यों को बंद करा दिया था।