ड्रग डिपार्टमेंट की टीम को दुकान में बंद करने वाले गिरफ्तार
ड्रग डिपार्टमेंट की टीम को दुकान में बंद करने वाले गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर के एमडी रोड स्थित शिखा मेडिकल स्टोर पर कौशल विभाग को अनियमिताओं की शिकायत मिली थी जिसके चलते विभाग में 27 में से 25 जून के लिए उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था विभाग को सूचना मिली कि मेडिकल स्टोर द्वारा किस समय अवधि में चुप दबाए बेची जा रही थी किसी की जांच के लिए औषधि विभाग ने दुकान पर पुणे विकसित की तो मेडिकल स्टोर संचालक अब्दुल गफ्फार और फार्मासिस्ट अब्दुल सत्तार ने टीम के साथ अभद्र भाषा में दुर्व्यवहार किया साथ ही उनकी मुलाकात देखो की टीम के सदस्यों को दुकान के अंदर बंद करके भाग्य औषधि नियंत्रण अधिकारी मदन मोहन सिंघल खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय के फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रशांत पारीक ने मोबाइल द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना डी 5 घंटे बाद पुलिस ने आकर के दुकान खोली और मामला दर्ज किया पुलिस ने दुकान संचालकों तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
लालकोठी थानाप्रभारी श्रीनिवास जांगिड ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एमडी रोड निवासी अब्दुल लतीक, अब्दुल गफ्फार और अब्दुल गफ्फूर हैं। ड्रग विभाग को लाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी दुकान के मालिक अब्दुल गफ्फार की ओर से दवाइयां बेचने की सूचना मिलने पर टीम मेडिकल की दुकान पर पहुंची। इस पर मेडिकल संचालक टीम के सदस्यों को दुकान में बंद कर भाग गया था। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने आकर उनको बाहर निकाला था। ड्रग विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल से उच्चाधिकारियों को सूचना देनी चाही तो मोबाइल और चश्मा छीनकर दुकान के अंदर बैठा लिया। कुछ समय बाद मोबाइल मिलने पर सिंघल ने मौका पाकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (आइपीए) के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने मेडिकल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।