विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
cardiac surgery

एसएमएस हॉस्पिटल के सी टी वी एस विभाग की एक और बड़ी उपलब्धि डॉक्टरों ने 12 घंटे ऑपरेशन कर बचाई जान जयपुर @ हेल्थ व्यू। 

cardiac surgeon। sms hospital

एसएमएस हॉस्पिटल के सी टी वी एस विभाग की एक और बड़ी उपलब्धि

डॉक्टरों ने 12 घंटे ऑपरेशन कर बचाई जान

जयपुर @ हेल्थ व्यू।

राजस्थान के सबसे बड़े हॉस्पिटल एसएमएस अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के चिकित्सकों ने 12 घंटे तक ऑपरेशन कर एक महिला मरीज की जान बचाई है।

एम्स जोधपुर से उसे एस एम एस हॉस्पिटल रेफर किया गया था, ऑपरेशन काफी जटिल था इसलिए एसएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों की काबिलियत को देखते हुए वहां रेफर किया गया।

विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. राजकुमार यादव ने बताया कि फलौदी निवासी मरीज सुआ कंवर – (62) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे सीने और कमर में तेज दर्द होने लगा।

पहले परिजन उसे फलौदी स्थित अस्पताल में लेकर गए। वहां से उसे जोधपुर एम्स रेफर किया गया।

वहां भी उसकी सेहत नहीं सुधरी तो परिजन को उसे एसएमएस या दिल्ली एम्स ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर एस एम एस आए।

शुरू में यहां भी हालत नाजुक बनी हुई थी इसे देखते हुए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। 12 घंटे ऑपरेशन चला। मेहनत सफल हुई । मरीज की जान बच गई। इस दौरान उसे दस यूनिट ब्लड चढाया गया था।

इस ऑपरेशन में मरीज की एरोटिक रूट व एकेंटिंग एरोटा और कंप्लीट आर्च रिप्लेसमेंट किया गया था।

मरीज को दर्द की वजह से उसकी महाधमनी में विच्छेदन हो गया था।

चिकित्सकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है जो सफल रहा। टीम में वरिष्ठ आचार्य डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. रीमा, डॉ. अंजुम, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. मौलिक शर्मा, डॉ. संदीप, डॉ गजला, पुलकित आचार्य, सुलोचना, डॉ. नवदीप, डॉ. जसकरण, डॉ. चित्रा, डॉ. रागिनी, डॉ. सुहानी, डॉ. प्रीतांशी, व राकेश व कादिर शामिल रहे।

संपर्क सूत्र : डॉ राजकुमार यादव मो 941-475-2839

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button