विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
Gem and Jewellerytrade

जस-2024 5 से 7 जुलाई तक जयपुर में 

जेईसीसी में जयपुर के जड़ाऊ गहनों और रंगीन रत्नों का का भव्य संसार सजेगा

जस-2024

5 से 7 जुलाई 2024 तक पिंकसिटी ऑफ इंडिया जयपुर में 

जेईसीसी में जयपुर के जड़ाऊ गहनों और रंगीन रत्नों का का भव्य संसार सजेगा

रमन अग्रवाल ।

ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से 5 से 7 जुलाई तक सीतापुरा के जेईसीसी में जस-2024 का आयोजन होने जा रहा है।

यहां जड़ाऊ गहनों और रंगीन रत्नों का का भव्य संसार सजेगा जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ प्रेसियस और सेमी प्रेसियस कलर स्टोन का प्रदर्शन करेंगे। 
जस 2024 का पोस्टर लांच

2007 से जयपुर ज्वैलरी शो- जस का सफर आज तक जारी है। यहां एग्जीबिटर्स और दुनियाभर से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे 2021 से बीटूबी का स्वरूप दिया गया। इसके बाद लगातार बीटूबी फॉर्मेट पर यह पांचवां शो है।

इस बार का जस 2024 जयपुर की थीम अत्यंत अनूठी रखी गई है और सेलर्स और बायर्स के रजिस्ट्रेशन भी पहले की अपेक्षाकृत अधिक हुए हैं।

सिक्योरिटी और हॉस्पिटैलिटी का विशेष ध्यान रखा गया है। 

राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत होगा मेहमानों का।

जस 2024 के आयोजक प्रेस को संबोधित करते हुए

जस-2024 का उद्घाटन 5 जुलाई को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर सकते है।

इसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम दक, पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद मंजू शर्मा, सांसद दामोदर दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव वित्‍त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव शिखर अग्रवाल, अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव आलोक गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, आयकर आयुक्त रोली अग्रवाल, और कश्मीका भी शो की शोभा बढ़ाएंगे।

इस बार यह शो 40 प्रतिशत ज्यादा विस्‍तृत और विशाल होगा। इसमें इस बार 275 बूथ पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब नजारा होगा। इसमें 161 बूथ जेमस्टोन और 114 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2024 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, मेरठ जैसे शहरों से भी 14 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं।

बता दें कि शो में भाग लेने के लिए दुनियाभर के 15 सौ से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 5 सौ से ज्यादा होस्‍टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने के साथ अन्य सुविधाएं एसोसिएशन की ओर से की जाती है।

पूरी दुनिया में जयपुर जिन पॉलिस्‍ड और प्रोसेस्‍ड जेमस्टोन के लिए रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्‍नों का JAS-2024, में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरेल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया में जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 90 प्रतिशत एमरेल्ड की प्रोसेसिंग- मैन्‍युफैक्‍चरिंग होती है।

एमरेल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा।

जस-2024 में इस बार जयपुर की कुंदन- मीना- पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का भव्य प्रदर्शन होगा। कुंदन- मीना- पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन- मीना- पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं।

इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने जस-2024 के लिए कुंदन-मीना-पोलकी जड़ाऊ ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जेम स्टोन ज्वेलरी के अब तक के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में प्रस्‍तुत किए जाएंगे। शो में स्वर्णाभूषण की विस्तृत रेंज और डिजाइन प्रदर्शित किया जाएंगे। सिल्वर ज्वेलरी और ऑर्नामेंट भी देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे।

जस-2024 में जस रॉयल लाउंज भी बनाया जाएगा। 6 जुलाई को ज्वेलरी एमिनेंस अवॉर्ड नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।

जस-2024 के संयोजक की जिम्मेदारी अशोक बागला (माहेश्वरी) को सह संयोजक की राजू मंगोड़ीवाला और नरेश अगोर्या को सौंपी गई है।

जस-2024 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है।

ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सोंख्या ने ज्वेलर्स के लिए शुभ संकेत दिए कि जेम बोर्स की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। देश के तीन नामी आर्किटेक्टों से डिजाइन मंगवाने के साथ रेरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button