RSSDI : एक इंसुलिन तैयार जिसे सप्ताह में केवल एक बार ही लेना पर्याप्त
once in a week insulin administration may keep sugar at desired lavel all the week
once in a week insulin administration may keep sugar at desired lavel all the week
once-weekly insulin is expected to provide better glycemic control in T2D patients. In April 2023, Novo Nordisk submitted a biologics license application to the US Food and Drug Administration for once-weekly insulin icodec for T2D treatment based on the ONWARDS program, and the decision is expected v soon says experts at conference.
राजस्थान जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में थर्ड आरएसएसडीआई रिसर्च रिट्रीट आयोजित हुई इस कांफ्रेंस में देश भर से नामी डायबिटीज रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ राकेश पारीक है और ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ अरविंद गुप्ता है। कॉन्फ्रेंस के दौरान अहमदाबाद से आए डॉ बंसी साबू ने बताया कि अध्ययन में देखा गया है कि विदेश में बच्चों का एवरेज जन्म पर वजन 3.3 किलोग्राम है जबकि हमारे देश में प्रति बच्चे का जन्म वजन 2.8 किलोग्राम है। हमारे भारत में यहां बच्चों में फैट की मात्रा ज्यादा पाई जाती है जिस कारण उनमें जन्म जात बीमारियां होने की संभावना अधिक होती है।
डॉ राकेश पारीक ने कहा कि यदि शुरू से ही महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान अपना हेल्थ एकदम सही रखें तो जन्म लेने वाला बच्चा डायबिटीज फ्री होगा।
डॉ प्रकाश केसवानी ने कहा कि जब बच्चियों की उम्र सात आठ साल की हो तभी से बच्चियों की डाइट और उनकी एक्सरसाइज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत महत्वपूर्ण है इससे उनकी रिप्रोडक्टिव हेल्थ अच्छी होगी। उनकी मांसपेशियां और हड्डियों की विकास और मजबूती के लिए जरूरी है कि बच्चियों को शुरू से ही फिजिकल एक्टिविटी में सक्रिय रखा जाए।
इस दौरान डॉ पुनीत सक्सेना ने बताया कि जिन मरीजों को डायबिटीज में रोजाना तीन-चार इंसुलिन लगाने पड़ते है उनको नई तकनीक के तहत सप्ताह में एक डोज पर्याप्त होगी।
Insulin icodec is a novel basal insulin analog with once-weekly subcutaneous administration. We aim to estimate the efficacy and safety of insulin icodec vs long-acting insulin (insulin glargine and degludec) in type II diabetic patients.
यह इंडिया में शीघ्र ही आने वाला है डॉक्टर सक्सेना ने कहा कि इस एक डोस वाले इंश्योरेंस इंसुलिन से शुगर का लेवल 7 दिन तक एक समान रहेगा तथा शुगर लेवल कम नहीं होने की संभावना रहेगी तो ग्लाइसेमिक वैरायबिलिटी भी कम होगी
The initial formulas were injected several times a day because of their short half-lives. Since then, many attempts have been made to modify the feasibility of insulin medications by creating insulin preparations with longer half-lives to reduce daily dosages . Insulin glargine and insulin degludec are long-acting basal insulins that are used to treat type I and II diabetes. Both drugs are injected once daily with long-lasting effect that helps to keep blood sugar levels stable throughout the day.
Insulin icodec is a novel ultra-long basal insulin developed by Novo-Nordisk for once-weekly insulin administration in diabetic patients.