डॉक्टर्स चैस लीग संपन्न। निओ क्लिनिक टीम बनी विजेता ।
डॉक्टर्स चैस लीग संपन्न।
निओ क्लिनिक टीम बनी विजेता ।
संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के तत्वाधान मे 20 एवं 21 जनवरी 2024 को आयोजित डॉक्टर चेस लीग में 18 टीमों के 180 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। लीग के आयोजन अध्यक्ष डॉक्टर नीरज भूटानी ने बताया कि इस लीग में डॉक्टर योगेश जोपट की कप्तानी में निओ क्लिनिक की टीम विजेता तथा बसंत गुप्ता की कप्तानी में अपेक्स हॉस्पिटल की टीम उप विजेता बनी। तीसरा स्थान प्रनीत की कप्तानी में अग्रवाल हॉस्पिटल का रहा।
लीग के आयोजन सह सचिव डॉ संजय सोगानी ने बताया कि इस लीग में अपेक्स , अग्रवाल, आंजनेय , ALCS, बेबी लोन, डायबिटीज भवन , गिरधर, मेडिस्पा, कदमटेक, न्यूरो केयर होप, आई बी एस ,महात्मा गांधी, मेडिस्पा ,नियो क्लिनिक,
,एस आर कल्ला, सिद्धम , शुभम केयर व संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल की टीमों ने भाग लिया।
आयोजन सचिव डॉ ललित भरड़िया ने इस टूर्नामेंट में लीग के विजेता टीम के अतिरिक्त खिलाड़ियों को इंडिविजुअल कैटेगरी में भी अच्छी परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया। विभिन्न वर्गो में भव्य गुप्ता, यश भरदिया, आदित्य गुप्ता, अभिषेक भार्गव, माया हाडा, शिमोना अग्रवाल, अब्दुल तनवीर, मनन जिंदल, अरिहंत मित्तल तथा समरिध सिंह विजेता रहे।
डॉ नितिन पांडे मेमोरियल अवार्ड आर्यमान बिश्नोई ने जीता।
पुरस्कार वितरण संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरो सर्जन डाक्टर वीरेंद्र सिन्हा, विधायक डॉ शिखा बराला तथा राजस्थान चैस असोसिएशन के श्री अशोक भार्गव द्वारा किया गया।
इस टीम चैम्पियनशिप का संचालन आर्बिटर श्री पुष्पेंद्र चौधरी द्वारा किया गया।