प्रताप नगर स्थित राजकीय स्टेट कैंसर अस्पताल में मरीजों व परिजनों को निशुल्क भोजन होगा उपलब्ध।
प्रताप नगर स्थित राजकीय स्टेट कैंसर अस्पताल में मरीजों व परिजनों को निशुल्क भोजन होगा उपलब्ध।
सभी जानते हैं कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज पर काफी पैसा खर्च होता है साथ ही मरीज की देखभाल में और परिजनों पर भी आर्थिक बोझ होता है। इस बोझ को हल्का करने का प्रयास किया है स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप ने।
स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप जन सेवा के उद्देश्य से आगे बढ़ रहा है इसी क्रम में हाल ही इस ग्रुप द्वारा प्रताप नगर स्थित राजकीय स्टेट कैंसर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। स्माइल स्प्रेडर ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल में कुल भूषण बैराठी, सचिन गोयल, सुशांत जैन, तपिश शर्मा, रवि शर्मा, कपिल शर्मा सहित अन्य समाजसेवियों ने इस पुण्य कार्य में अग्रणी भूमिका निभाई है। 22 जनवरी से संचालित होने वाली यह श्याम रसोई की घोषणा पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, आर यू एच एस कुलपति डॉक्टर सुधीर भंडारी जगद गुरु आश्रम के संरक्षक और समाजसेवी बद्रीनारायण गौड ने पोस्टर का विमोचन किया।
उल्लेखनीय भी है कि इस ग्रुप द्वारा काफी लंबे समय से एसएमएस अस्पताल परिसर में स्थित ठाकुर श्री रामचंद्र जी परिसर में राम जानकी रसोई चलाई जाती है यहां प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे 200 से अधिक परिजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है।