शतरंज की नीलामी में डाक्टर्स पर लगाए गए दांव : said Dr bhutani
Dr Neera Bhutani । neuro physician। SDMH
शतरंज की नीलामी में डाक्टर्स पर लगी बोली।
डॉक्टर्स चेस लीग के लिए डॉक्टर्स की नीलामी की गई I यह आयोजन संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल के तत्वावधान में हुआ
7 जनवरी 2024 को SDMH ऑडिटोरियम में आयोजित इस नीलामी में 18 टीमों के 200 डॉक्टर्स एवं उनके परिवार जनों पर बोली लगाई गई I
लीग के आयोजन अध्यक्ष डॉक्टर नीरज भूटानी है उन्होंने बताया कि इस नीलामी का आयोजन IPL की तर्ज़ पर किया गया I प्रत्येक टीम को नीलामी के लिए एक करोड़ पॉइंट का पर्स दिया गया I
डॉक्टर्स चेस लीग का आयोजन आगामी 20 एवं 21 जनवरी 2024 को टीम चैंपियनशिप के रूप में किया जायेगा I
आयोजन सचिव डॉक्टर ललित भराडिया ने बताया की इस लीग में निम्न केंद्रों की तरफ से बोली लगाई गई।
अग्रवाल अस्पताल, अपेक्स अस्पताल, अंजनेया अस्पताल, बेबिलोन अस्पताल, डायबिटीज भवन, शुभम अस्पताल, गिरधर अस्पताल, होप अस्पताल, IBS अस्पताल, महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी, मेडिस्पा हॉस्पिटल , नियो क्लिनिक SDMH, सिद्धम ENT हॉस्पिटल एवं S.R. कल्ला अस्पताल, न्यूरो केयर अस्पताल व कदमटेक डिजिटल हैल्थ केयर की तरफ से बोली लगाई गई I
आयोजन के सह सचिव डॉक्टर संजय सोगानी ने बताया कि प्रीमियर केटेगरी में यश भरदिया को सबसे महंगे 60 लाख पॉइंट में होप अस्पताल ने खरीदा गया। पुरुष केटेगरी में कमल किशोर लखेरा एवं संजय सोगानी 25 लाख पॉइंट में बिके जिन्हें गिरधर व संतोकबा हास्पिटल ने खरीदा।
स्त्री केटेगरी में डॉक्टर माया हाडा को 35 लाख पॉइंट में महात्मा गांधी अस्पताल ने खरीदा तथा बच्चों की केटेगरी में निमित तथा पलाश जैन सर्वाधिक 17 लाख में बिके जिन्हें आंजनेय तथा शुभम अस्पताल ने खरीदा।
इस नीलामी का संचालन डॉक्टर नीरज भूटानी, डाक्टर मनि दुबे व डाक्टर दिवाकर द्वारा किया गया I