विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
राजनीति

पांच मुद्दों पर होना चाहिए वोट । किसी के कहने पर नहीं अपनी सोच पर । अंतरात्मा से पूछ कर देना अपना वोट।

suresh kalani

राष्ट्रहित में वोट अवश्य करे लेकिन किसी के कहने से या दवाब से नही अपनी स्वयं की अंतरात्मा से ही पूछकर वोट करे।

देश हित में पांच मुद्दो पर स्वयं चिंतन कर किसको वोट देना है~स्वयं ही निर्णय ले
मैं नही कहता हूं कि वोट कांग्रेस को दें या भाजपा को दें या अन्य को दें ~ लेकिन राष्ट्र हित में वोट अवश्य दें 

1. क्या पिछले 10 सालो में संपूर्ण विश्व में भारत की छवि बेहतर हुई है या बिगड़ी है ?
2. क्या भारत में पिछले 10 सालो में विकास की गति धीमी हुई है या बेहतर । क्या भारत विकसित देश बनने की ओर तेजी से अपना कदम बढ़ा रहा है। क्या देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की ओर सरकार तेजी से काम कर रही है।
3. क्या पिछले 10 वर्षो में देश में ऊपर के स्तर पर भ्रष्टाचार में कमी आई है। क्या आपको लगता है की हमारे उच्च स्तर के बड़े नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हो सकते है जैसे
जय शंकर, सीतारमन, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, ज्योतिर्राव सिंधिया, नितिन गडकरी आदि आदि
4. क्या पिछले 10 वर्षो में विदेश में रहने वाले या देश में रहने वाले भारतीय में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है। क्या अब विदेश में रहने वाला भारतीय राष्ट्रवाद की भावना बढ़ने से देश के विकास में अपना योगदान करने के लिए आगे आना चाह रहा है।
5. क्या पिछले 10 साल में केंद्र में स्थायी सरकार रही है या अस्थायी ? क्या स्थायी सरकार होने की वजह से पूरे देश की जनता का विश्वास बढ़ा है। क्या स्थायी सरकार देश के सतत विकास में सहायक है।
इसलिए आप स्वयं इन पांच सवालो का मंथन कर अपनी अंतरात्मा की आवाज की सुने
*1. विश्व में भारत की छवि *
*2. पिछले 10 सालो में भारत का विकास *
*3. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार *
*4. देश~विदेश के भारतीयों राष्ट्रवाद की भावना*
*5. देश में स्थायी सरकार *
*जय हिन्द* ~*जय भारत*
सुरेश कालानी
9829016000

?

पांच सवालों के मंथन पर वोट देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button