विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
राजनीति

वोट मांगने विधायक जाए और काम करवाने आम आदमी विधायक के चक्कर काटे यह नहीं होगा मंजूर हम जाएंगे लोगों को सुविधा बांटने : आपका अपना अरविंद केजरीवाल जी का साथी अर्चित गुप्ता

AAP। arvind kejriwal

सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के जन सेवक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अर्चित गुप्ता

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अर्चित गुप्ता का इंटरव्यू

परिचय : 6 अक्टूबर 1989 को जन्मे 34 वर्षीय अर्चित गुप्ता जी राधेश्याम गुप्ता जी के पुत्र हैं इनका कपड़े का व्यवसाय है और आप जयपुर के प्रसिद्ध गोयल परिवार के सदस्य हैं ठेकेदार परिवार और होटल गोयल वाले परिवार के नाम से जाने जाते है। सिविल लाइन क्षेत्र में गोयल परिवार का बहुत लंबा चौड़ा परिवार है जब कभी इनके परिवार में कोई फंक्शन या शादी होती है तो कम से कम 1000 से 3000 लोगों का एकत्र होना लाजमी है।
हाल ही आपने आम आदमी पार्टी के जयपुर लोकसभा अध्यक्ष का पद प्राप्त किया है और आप राजस्थान में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
आप इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी में यूथ कांग्रेस के जिला सचिव रहे हैं आपसे पूछा कि आपने राजनीति क्यों ज्वाइन करी तो उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि राजनीति एक सोशल प्लेटफॉर्म है जहां लोगों की सेवा का मौका मिलता है। लेकिन कांग्रेस पार्टी में मुझे सोशल सेवा जैसा माहौल नहीं मिला इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली।
पंजाब और दिल्ली में मैंने देखा कि वहां आम आदमी पार्टी ने जन सेवा के मुद्दे उठाते हुए जन सेवा के कार्य किए और राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देकर विजय प्राप्त की और साथ ही जनसेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आम आदमी पार्टी का राजस्थान में चुनाव लड़ने का उद्देश्य क्या है ?
अर्चित गुप्ता ने कहा कि हम राजस्थान में चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि हम यहां की जनता एक नया विकल्प चाहती हैं। राजस्थान में दो ही बड़ी पार्टियां हैं, कांग्रेस व भाजपा। दोनों पार्टियां जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। हम चाहते हैं कि जनता को एक ऐसा विकल्प मिले जो ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करे।

आपकी (आप) चुनावी नीतियां क्या हैं?

हमारी चुनावी नीतियों में निम्न प्रमुख है :
आम पार्टी की सोच है कि
आम आदमी को स्कूल की फीस भरने का तनाव न हो।
चिकित्सा क्षेत्र में इलाज के लिए तरसना नहीं पड़े।
मकान की किस्त आसानी से चुका सके।
बिजली का बिल न भर पानी पर अंधेरे में जीवन यापन ना करना पड़े।
बीपीएल लोगों को राशन के लिए लाइन में लगना ना पड़े।
यह हमारी सोच है केजरीवाल जी का मॉडल आम जनता का आदर्श मॉडल है।

जनता को सुविधा देना मुफ्त नहीं कहलाता है यह सुविधा देना जनता को मानसिक राहत देना है ताकि वह अपने काम धंधा में पढ़ाई-लिखाई में समय का सदुपयोग कर सके और आगे बढ़ सके।

उनका सोचना है कि वोट मांगने तो विधायक जाता है और काम के लिए आम आदमी चक्कर लगाए ऐसा नहीं हो।
जनता का नेता नहीं हो प्रतिनिधि हो।
जनता का चुना हुआ विधायक आम आदमी की सेवा में लगे।
मैं स्वयं हर वार्ड में हर महा 2 घंटे बैठक दूंगा पार्क में मंदिर में जनोपयोगी भवन में बैठा करूंगा और जनता की समस्याओं का समाधान करूंगा।
मेरी सोच होगी कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े।
स्थानीय लोगों को स्थानीय क्षेत्र में रोजगार मिले रोजगार से ही क्षेत्र का विकास संभव है।
हमारे क्षेत्र में हो रही बदमाशी, अवैध कब्जे असामाजिक तत्वों से छुटकारा मिले।
इन सब पर नियंत्रण किया जाएगा।

हम जनता की जरूरतों को समझते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आप राजस्थान के लोगों से क्या अपील करना चाहेंगे?

हम राजस्थान के लोगों से अपील करते हैं कि वे इस बार आम आदमी पार्टी को एक मौका दें। हम जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए संकल्परत हैं।
संपर्क सूत्र : अर्चित गुप्ता मो +917014309122

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button