दोनों मेजर राजनीतिक पार्टियों से थक चुकी है जनता। अब जनता को नया दृष्टिकोण वाला प्रतिनिधि चाहिए जो क्षेत्र में विकास कर सके : दिलीप सिंह
दोनों मेजर राजनीतिक पार्टियों से थक चुकी है जनता। अब जनता को नया दृष्टिकोण वाला प्रतिनिधि चाहिए जो क्षेत्र में विकास कर सके : दिलीप सिंह
दिलीप सिंह पुत्र श्री मदन सिंह उम्र 40 वर्ष जन्म दिनांक 14 जुलाई 1983 जयपुर आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी हैं आपका कहना है कि
हमारे भारत में कई राजनीतिक पार्टियां हैं, जो चुनाव लड़ती हैं और सत्ता हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं।
इनमें से दो राजनीतिक पार्टियां ऐसी हैं, जो हिंदू-मुस्लिम और जातिगत आधार पर वोट मांगती हैं।
इन पार्टियों का मुख्य उद्देश्य सत्ता में आना है, और इसके लिए वे अनेक मुद्दों पर बात करते हैं और वोटरों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह के प्रलोभन देते हैं।
इन पार्टियों का यह तरीका हमारे लिए हानिकारक है। यह देश में सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देता है। यह लोगों को एक दूसरे से अलगाव करता है जिससे देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती है। इसके अलावा, यह पार्टियां विकास के मुद्दों पर ध्यान कम देती हैं केवल सत्ता में आने के लिए वोटरों को बहलाती – फुसलाती हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए हमें इन पार्टियों के खिलाफ जागरूकता फैलानी होगी। हमें लोगों को समझाना होगा कि यह तरीका देश के लिए हानिकारक है।
उन्हें कहा पिछले 15 सालों पर नजर डाली जाए तो सामने आएगा कि कच्ची बस्तियों का विकास के नाम पर कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है इस क्षेत्र में ऐसा एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है जिस पर गर्व किया जा सके और अस्पताल के नाम पर भी केवल एक मात्र छोटा सा सेटेलाइट हॉस्पिटल है।
आगरा रोड के आसपास की कॉलोनी की बात करें यहां का हाल बेहाल है। यह इलाका चिकित्सा और शिक्षा दोनों क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। सड़कों का हाल बेहाल है। पानी की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं है। इस क्षेत्र में अनेक कॉलोनी ऐसी है जैसे तिवारी जी का बाग, धन्ना दास जी की बगीची, सवा पाव की बगीची अमरनाथ की बगीची तुलसीदास जी की बगीची जहां लोग 40 वर्षों से रह रहे हैं और उन्हें अपने मकानों के पट्टे तक नहीं मिले हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार पितलेश्वर महादेव मंदिर जनता कॉलोनी में हरे कृष्णा कीर्तन किया जाता है।
इसके अलावा हमारे द्वारा स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनी जाती हैं जैसे कि सरकारी विभाग नगर निगम जेडीए विद्युत विभाग पानी का विभाग आदि पर उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद की जाती है। सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने में मदद की जाती है।
उनसे प्रश्न किया कि आप राजनीति में क्यों प्रवेश करना चाहते हो तो उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति में यह प्रथम प्रयास है मैंने देखा कि पब्लिक बदलाव चाहती है और अपने क्षेत्र में विकास चाहती है। इस क्षेत्र में विकास करने के लिए मैने राजनीति में कदम आगे बढ़ाया है।
मैंने पूछा कि दो राष्ट्रीय पार्टियों के सामने आप कैसे टिकेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि भाजपा की शुरुआत पर नजर डालो।
जनसंघ से बीजेपी बनी उसने भी तो कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को टक्कर दी। दो सांसदों से शुरुआत की थी।
बीजेपी भी राम मंदिर आंदोलन के बाद से ही राजनीति में सक्रिय हुई और मजबूत बनी। आज क्षेत्रवासियों को नए दृष्टिकोण वाला प्रतिनिधि चाहिए जिसके लिए मैं उनकी अपेक्षाओं पर शायद खरा उतरूंगा।
जय हिंद। जय भारत।
संपर्क सूत्र : दिलीप सिंह मो 9602022005