profile of Dr archna Sharma डॉ अर्चना शर्मा के सामाजिक सरोकारों की कुछ झलकियां
DR ARCHANA SHARMA
MLA Candidate : Vidhan Sabha Kshetra : Malviya Nagar
Chairperson – Social Welfare Board
(State Minister)
well educated candidate
Doctor of Philosophy (2006), P.G. Diploma (2004), M.A. (Anthropology) (1994) & B.A. (H) (1992) from Rajasthan University
CONSTITUENCY NAME Malviya Nagar
2018 analytics
ASSEMBLY NUMBER : 54
TOTAL VOTES
apx 217000 Votes
VOTES POLLED 143616 Votes
POLLING PERCENTAGE 67.32%
2018 election WINNER : Kali Charan Sarraf (BJP) 70221 Votes
RUNNER UP : Archana Sharma INC 68517 Votes
Difference WINNER AND INC : 1704 Votes
गौरतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी के कालीचरण खेमे में चिंता की लहर है उन्हें इस बात की चिंता है कि पिछली बार अर्चना शर्मा केवल 1704 वोटो से हारी है और पूरे 4 वर्ष जनता के बीच में रही है। यही अहम बात है कि अर्चना शर्मा की विजय होती दिख रही है
डॉ अर्चना शर्मा द्वारा सामाजिक सरकारों में सक्रिय भूमिका की कुछ झलकियां
डॉ अर्चना शर्मा द्वारा अपने क्षेत्र में सभी समस्याएं जो कि जनहित से जुड़ी जैसे सड़कों का डामरीकरण पार्क में सौंदर्य करण और स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों की स्थापना बच्चों के लिए झूले जिम के उपकरण सीवर लाइन की समस्या और अपराधिक तत्वों के प्रति संघर्ष किया।
प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को जागृत कर समस्याओं का समाधान किया।