भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा दिया कुमारी के हस्ते राजस्थान की विद्याधर नगर सीट में

राजस्थान में बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम क्यों नहीं
दिया कुमारी को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान मे उतारा
भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा दिया कुमारी के हस्ते
*जयपुर, 9 अक्टूबर।* सांसद दीया कुमारी ने विद्याधर नगर क्षेत्र से टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार पार्टी ने मुझपर विश्वास जताया है, मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं पार्टी और जनता दोनों की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। कांग्रेस राज में प्रदेश की जनता त्रस्त है। कांग्रेस का प्रदेश से जल्द ही सफाया होगा और भाजपा पूरे बहुमत के साथ वापस आएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर पहुंचकर सांसद दीया कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी के नरपत सिंह राजवी ने पिछले विधान सभा चुनाव में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 95599 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की इससे पूर्व 2018 में भी नरपत सिंह राजवी ने 107000 वोट प्राप्त कर विजय प्राप्त की थी और 2018 में भी 64263 मत प्राप्त कर विजय हासिल की थी। राजवी को इस क्षेत्र से टिकट न देकर दिया कुमारी को टिकट दिया जाना भारतीय जनता पार्टी की गेम चेंजर रणनीति को दर्शाता है उन्होंने बीजेपी के गढ़ में दिया कुमारी को टिकट देकर दिया कुमारी की जीत को लगभग सुनिश्चित कर ही दिया है।
इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को जहां लगभग 45 प्रतिशत वोट मिलते है वहीं कांग्रेस को 35 प्रतिशत वोट मिलते है।
नरपत सिंह राजवी की इस विधानसभा क्षेत्र पर अच्छी पकड़ थी इस विधानसभा क्षेत्र में नया चेहरा दिया कुमारी को प्रस्तुत कर बीजेपी की क्या रणनीति है यह तो भविष्य बताएगा। लेकिन दिया कुमारी को इस क्षेत्र से विजय हासिल करने के लिए एड़ी चोटी की मेहनत करनी पड़ेगी।
इस क्षेत्र में विक्रम सिंह शेखावत की भी दूसरे नंबर पर अच्छी पकड़ है अब निर्भर करता है विक्रम सिंह शेखावत क्या रोल प्ले करते हैं चुनावी मैदान में उतरते हैं या नहीं।