हे मातृभूमि तुझ पर अर्पित कर दूं सब कुछ यह संकल्प है मेरा मैं भारतीय हूं यह गौरव है मेरा यह विचार और नारा प्रस्तुत किया सुनील कोठरी ने।
हे मातृभूमि तुझ पर अर्पित कर दूं सब कुछ यह संकल्प है मेरा मैं भारतीय हूं यह गौरव है मेरा
यह विचार और नारा प्रस्तुत किया सुनील कोठरी ने।
जवाहारात व्यवसायी सुनील कोठारी काफी वर्षों से भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़े हुए है, ने कहा राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। मेरा संदेश यह है कि विधायक का कर्तव्य न केवल अपने क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना बल्कि जयपुर और राजस्थान का नाम विश्व मानचित्र पर बना रहे यह भी सोचना है।
जयपुर की बसावट राजा जय सिंह के समय हुई यदि उस समय की बसावट पर गौर किया जाए तो संपूर्ण सुविधायुक्त भविष्य की सैकड़ो साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराए गए। जयपुर की बसावट के साथ ही यहां पर्यटन स्थल भी विकसित हुए जिससे जयपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।
परंपरागत उद्योगों को पलायन से रोकना होगा
हमें जयपुर के परंपरागत उद्योगो को बचाना होगा यहां का मुख्य उद्योग जवाहरात जिसने लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार दिया हुआ है बैंककोक शिफ्ट हो रहा है हमें जयपुर की जवाहारात मंडी को नई दिशा देनी होगी।
शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे ब्रेन ड्रेन को रोकना होगा।
आज भी हायर एजुकेशन के लिए यहां के छात्रों को बाहर के राज्यों का मुंह देखना पड़ता है। राजस्थान में छात्रों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है।
व्यापार के अवसर नहीं के बराबर है बड़े उद्योग धंधे यहां पर है नहीं बच्चों को यहां की इंडस्ट्री में अच्छा पैकेज नहीं मिलता।
यहां के बच्चे जो बाहर पढ़ रहे हैं वह वापस जयपुर आना नहीं चाहते। जिसके कारण छोटे परिवार भी टूट रहे है।
हमें राजस्थान के ब्रेन ड्रेन को रोकना होगा।
टूट रहे जयपुर को बचाया
अभी हाल ही में जयपुर को दो भागों में बांटने का मसला गरमाया हुआ था जिसका हमने कड़ा विरोध कर जयपुर को दो भागों में विघटित होने से बचाया। जयपुर यदि दो भागों में बंट जाता तो इसका मूल स्वरूप जिस जयपुर को पिंक सिटी हेरीटेज सिटी के नाम से पहचाना जाता है वह खो जाता।
मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना होगा
उन्होंने कहा कि राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहद कमी है यदि इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो जाए तो राजस्थान की राजधानी जयपुर को स्मार्ट सिटी बनने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लास वेगास एक समय रेगिस्तान था आज वहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होने से 365 दिन कॉन्फ्रेंस होती है और देश को रिवेन्यू प्राप्त होता है।
देश भक्ति के साथ जयपुर भक्त बनने की भी है जरूरत
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है हमारे देश का हर व्यक्ति देशभक्त हो इसी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन हम रैली आयोजित करते है।
नारा पहुंचाते है
मातृभूमि तुझ पर अर्पित कर दूं सब कुछ यह संकल्प है मेरा
मैं भारतीय हूं यह गौरव है मेरा
इस नारे में इतना जोश है कि घर-घर यह नारा गूंज उठा और भारतीयता की भावना जगी। इसी भावना के मद्दे नजर जयपुर वासियों ने हमारा समर्थन दिया कि जयपुर जिले को दो हिस्सों में बंटने नहीं दिया। खूब जुलूस निकाले, विरोध प्रदर्शन किए अंततः जीत जयपुर भक्तो की हुई। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही।
संपर्क सूत्र : सुनील कोठारी मो +918003004488