जन सेवा का जज्बा हो संगठन का साथ हो : यही ध्येय है पवन गोयल का

जन सेवा का जज्बा हो संगठन का साथ हो
इसी भावना के साथ आगे बढ़े पवन गोयल
कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता पवन गोयल
जन्म दिनांक 24 अप्रैल 1972
का संक्षिप्त साक्षात्कार
जयपुर में आप लगभग 25 वर्षों से पार्टी के संगठन से जुड़े हुए है।
आपसे प्रश्न किया कि आप राजनीतिक पार्टी से क्यों जुड़े तो उन्होने बताया कि मेरी बचपन से ही समाज के लिए कुछ करने की भावना थी हमें ऐसे ही संस्कार मिले।

जन सेवा का जज्बा था तो संगठन का साथ भी मिला
इसको ध्यान में रखते हुए मैंने पार्टी को ज्वाइन किया।
मैंने गरीब बच्चों में जब त्यौहार मनाने की तड़प देखी त्योहारों के दिन उनको मायूस देखा तो मुझ से रहा नही गया। मेरा मन द्रवित हो उठता था।
तभी मैंने ठान लिया इन निर्धन गरीब बच्चों को क्यों न वह खुशियां दी जाए जो अन्य सभी बच्चों को मिलती है।
मैं हमेशा उनके साथ दिवाली होली के त्यौहार मनाने लगा। कच्ची बस्ती में रह रहे बच्चों को दिवाली के टाइम पर पटाखे देना उनके साथ में त्योहार मनाना यह मेरा संस्कारों का हिस्सा बन गया।
इसके अलावा मुझे पर्यावरण से भी बहुत लगाव रहा। हर वर्ष हम बारिश के सीजन में पेड़ पौधे वितरित कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हैं।

तीसरी रुचि मेरी कला संस्कृति को बढ़ावा देने की रही। आज कला संस्कृति के सभी कलाकारों का मुझे समर्थन प्राप्त है।

गौ सेवा में भी आप अग्रणी है।

इसके अलावा मोहल्ले में मंदिरों के पास जो शराब की दुकान खुली उसके लिए हमने विरोध प्रदर्शन किया।
जो बाजारों में गुंडे बदमाश अपना करतब दिखाया करते थे उनके करतब बंद कराए।

यूथ को बढ़ावा देने में आप पीछे नहीं रहे खूब मैराथन कराई , 10,000 युवाओं की एक जुटता के साथ।
अनेक रक्तदान शिविर आयोजित किए।
शक्ति प्रोजेक्ट में सक्रिय भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि पवन गोयल का
आज जयपुर शहर के 125 बाजारों के संरक्षक मंडल मे नेतृत्व है मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 10 बड़े बाजार है जहां लगभग 10000 व्यापारी है और यह अंदाजा लगा सकते हो कि एक व्यापारी के साथ और हाथ में लगभग 20 वोट होते हैं यानी की 2 लाख वोटो की शक्ति इन व्यापारियों के हाथ में होती है।

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में आप हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते है। समय समय पर व्यापारियों के साथ बैठकें आयोजित की जाती है।
सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता के मद्देनजर उन्हें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है।
हर क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के बारे में पवन गोयल का मानना है कि यह क्षेत्र जयपुर शहर की हृदय स्थली भी है। यहां पर व्याप्त समस्याओं का उन्हें अंदाजा है उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुविधा युक्त पार्कों का विकास होना जरूरी है। सड़कों की भी कई क्षेत्रों में समस्या है खासकर के महेश नगर बाजार में ट्रैफिक की गंभीर समस्या व्याप्त है।
वहां आए दिन हटवाड़ा लगने से आमजन काफी परेशान है। हम ठेला माफिया से भी मुक्ति का इंतजाम करेंगे।
हटवाड़ा लगाने वाले लोगों के लिए जगह चिन्हित की जाएगी। इसके अलावा इस क्षेत्र में जो कच्ची बस्तियां है अभी वह अव्यवस्थित है। कठपुतली नगर झालाना कच्ची बस्तियों में काफी लोगों को पट्टे नहीं मिले हैं उनकी प्राथमिकता रहेगी कि इन कच्ची बस्तियों को नियमित सुव्यवस्थित किया जाए।
विशेष प्रस्तावना
उनका मानना है कि शमशानो के भी सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है, उनकी हालत जीर्ण क्षीण है। शमशान एक ऐसी जगह है जहां व्यक्ति का शांत मन और विचार शुद्ध होते है, वहां सुकून भरा वातावरण होना चाहिए। उसके लिए प्रयास होंगे।
संपर्क सूत्र : पवन गोयल 98290 77756