विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
राजनीति

अति आवश्यक समस्याओं का समाधान कर बदलेंगे सांगानेर की तस्वीर : डॉ विष्णु गुप्ता

अति आवश्यक समस्याओं का समाधान कर बदलेंगे सांगानेर की तस्वीर

सांगानेर विधानसभा के जन सेवक डॉ विष्णु गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ जन्म दिनांक 6 अक्टूबर 1986 ने बताया कि सांगानेर विधानसभा में मुख्य रूप से सांगानेर और मुहाना मंडी और इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में काफी समस्याऐं व्याप्त है।
इन क्षेत्रों में वर्तमान सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया उन्होंने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में सड़कों की हालत खस्ता है। यहां के निवासी फ्लोराइड युक्त पानी का सेवन करने को मजबूर है। बोरिंग भी जमीन से 300 फीट नीचे तक पहुंच गया है। हम इस क्षेत्र को बीसलपुर पानी की लाइन से जोड़ेंगे।
अभी भी इस क्षेत्र के वाशिंदों के पास आधार आईडी वोटर आईडी और सरकार की चिरंजीवी योजना जन आधार कार्ड आदि उपलब्ध नहीं है। जो भी घर घर जाकर के मौके पर बनाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताएं जिन्हें आप द्वारा क्रियान्वित करवाया जाने की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी जमीन पर महंगी चौपाटी का निर्माण कर ब्रांडेड लोगों को दुकान आवंटित की जो उच्च वर्ग के आय का साधन और मनोरंजन का साधन बनी।

जबकि मुख्य समस्या जो गरीब निर्धन वर्ग ठेला लगाते हैं पटरी पर सामान बेचते हैं हटवाड़ा लगाया जाता है उन लोगों के लिए एक बाजार चौपाटी स्थापित की जानी चाहिए। जिससे न केवल इनको रोजगार मिलेगा बल्कि अस्थाई अतिक्रमणों से भी निजात मिलेगी। उनके परिवार को भी रोटी रोजगार संबंधी सुरक्षा मिलेगी। उनके आय का साधन सुनिश्चित होगा।

उन्होंने सरकार को नींद से जगाने के लिए आवाहन किया गरीबों की भी सोचो।
केवल कॉरपोरेट्स और बड़े घरानों की सोचने से देश का विकास नहीं होता।
निर्धन को संबल देना ही सरकार का धर्म है।
काफी लंबे समय से देखने में आ रहा है कि इंडिया गेट के सामने कालवाड़ का रेलवे फाटक पर आए दिन जाम रहता है यहां शीघ्र ब्रिज की आवश्यकता है।

एक और समस्या के ऊपर उन्होंने ध्यान देते हुए कहा कि स्टांप ड्यूटी रजिस्ट्रेशन डिपार्मेंट जमीनों की रजिस्ट्री करते हैं इसका मतलब रजिस्ट्री होल्डर उस जमीन का मालिक है। वहीं दूसरी तरफ निजी खातेदारों से जमीन वालों से हाउसिंग बोर्ड ने जमीन एक्वायर करी। उनको समय पर मुआवजा नहीं दिया खातेदारों ने सोसायटी को जमीन बेच दी, सोसाइटी वालों ने वहां पर प्लाट काट दिए। जनता ने उनसे प्लाट ले लिए रजिस्ट्री हो गई। इसमें प्लाट खरीदने वाले की क्या गलती है। मेरा लक्ष्य रहेगा कि रजिस्ट्री होल्डर को उसका हक मिले और न्याय मिले।

उन्होंने संविधान प्रणाली के ऊपर भी एक सुझाव दिया कि जो नेता दो चुनाव में एक बार जीत गए हैं और सत्ता में रहे है उन नेताओं को रिटायर्ड किया जाना चाहिए।
पुश्तैनी खानदानी चुनाव लड़ने की परंपरा को भी व्यवसाय में परिवर्तित होने से बचाना चाहिए।
नई पीढ़ी और नए चेहरों को अवसर मिलने से रचनात्मक और सृजनात्मकता से देश का विकास संभव है।

हम आप के साथ है गन्दगी और भ्रष्टाचार को झाड़ू से साफ कर दिखाएंगे।

संपर्क सूत्र : डॉक्टर विष्णु गुप्ता

मो +91 89529 15294

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button