परकोटे की अंतर्राष्ट्रीय पहचान को खोने नहीं देंगे : कुसुम यादव
यहां की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग और अस्थाई अतिक्रमण का समाधान निकाल कर ही रहेंगे।
हिंदू हो या मुस्लिम हम सब है भारतीय और जयपुरवासी यही हमारी पहचान
किशनपोल विधानसभा वार्ड 74 की भारतीय जनता पार्टी से पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि
वर्तमान कांग्रेस सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं कर पाई। यहां की समस्याओं पर वर्तमान सरकार ने आंखें मूंद रखी है जबकि यहां के बाजार जैसे कि बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ रामगंज बाजार इंदिरा बाजार त्रिपोलिया बाजार चौड़ा रास्ता किशनपोल बाजार चांदपोल बाजार घाट गेट आदि मुख्य बाजार जो जयपुर की शान है जयपुर बसने के साथ ही इन बाजारों की स्थापना हुई थी।
परकोटे के बाजार ही राजस्थान की जयपुर की संस्कृति की पहचान भी कायम रखे है। आज यहां के बाजार विशेष पहचान बनाए हुए है। उद्योग धंधे जैसे कि स्टोन ज्वैलरी का कारोबार, लाख की चूड़ियों का कारोबार, सांगानेरी प्रिंट चादरों का, जयपुरी रजाइयों, बंधेज का कारोबार ने विश्व स्तर पर पहचान बनाई हुई है।
जहां का विकास होने से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को नई दिशा मिलेगी और राजस्थान का राजस्व बढ़ेगा। उनका कहना है कि साथ ही हमारा मुख्य ध्यान यहां पर रिहाईश कर रहे परिवारों को पलायन से रोकना है।
वर्तमान सरकार की दोहरी नीतियों पर प्रहार करते हुए कुसुम यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिला विरोधी है महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी कानून इस सरकार ने नहीं बनाया। जो योजनाएं भी निकली है महिलाओं को उसका जमीनी स्तर पर कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार को हम कई बार समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन चूंकि मैं भारतीय जनता पार्टी की पार्षद हूं इसलिए हमारे क्षेत्र के विकास पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। मेरी दिले ख्वाइश है परकोटे में चाहे हिंदू समुदाय हो या मुस्लिम सभी भाईचारे के हिसाब से यहां निवास करे और जो चौको में पुरानी रौनक खो गई है वह वापस लौट के आए।
मैं इसी क्षेत्र की स्थानीय निवासी हूं मुझे परकोटे में व्याप्त समस्याओं के बारे में पूरा अंदाजा है घर-घर में मेरी पारिवारिक पहचान है। उनसे मैं उनके परिवार के सदस्य की तरह ही मिलती हूं।
मेरा ध्येय मेरा ही नहीं हमारा क्षेत्र खुशहाल रहे, यही है।
मैं इस क्षेत्र से दो बार पार्षद हूं जो प्यार स्नेह मुझे इस क्षेत्र की जनता ने दिया है जिसकी मैं आभारी हूं।
हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है मेरा सुझाव है इस क्षेत्र में अनेक चौराहे पर बड़ी- बड़ी बिल्डिंग-हवेलियां उपलब्ध है जिन्हें किराए पर लेकर या खरीद कर मल्टी स्टोरी पार्किंग विकसित की जाएगी।
तो यहां के स्थानीय निवासियों , दुकानदारों को बेहद राहत महसूस होगी।
यहां दूसरी सबसे बड़ी समस्या अस्थाई अतिक्रमण है बरामदों पर राहगीर का चलना मुश्किल हो जाता है बरामदों की बात तो दूर सड़क मार्ग पर भी चलना कांटों पर चलना जैसा है।
संपर्क सूत्र 9829057725