विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
Pediatrics शिशुहैल्थ

ALLERCON 2023 : बच्चों में एलर्जी और इम्यूनोलॉजी से संबंधित रोगों के इलाज को मिलेगी नई दिशा

ALLERCON 2023
‘पीडियाट्रिक एलरकॉन, आईएपी का 11वां राष्ट्रीय अधिवेशन


जयपुर। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की दो दिवसीय ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ पीडियाट्रिक एलर्जी एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी’ के 11वा संस्करण आयोजित हुआ।

इस वर्ष कांफ्रेंस की थीम ‘सभी के लिए एलर्जी को सरल बनाना’ रखी गई। कॉन्फ्रेंस में शिशु चिकित्सा एलर्जी और इम्यूनोलॉजी के क्षेत्र में शिशु रोग विशेषज्ञों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं की एक विविध और सम्मानित सभा को एक साथ मंच पर लाया गया है।
कॉन्फ्रेंस में ‘हरित पर्यावरण स्वस्थ बच्चे’, पर्यावरण प्रदूषण एवं एलर्जी, इंट्रानैसल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्सः कब रोकें, एलर्जी रोग और अस्थमा के लिए प्रासंगिकता, ड्रग एलर्जी – वैयक्तिकृत दृष्टिकोण एलर्जी बनाम गैर एलर्जिक विषयों पर चर्चा हुई।
कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व निम्स यूनिवर्सिटी के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. बी एस तोमर ने युवा बाल रोग विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कांफ्रेंस में उत्साह से भाग लेकर सीखे और व्यवहार में लाएं। इस अवसर पर पीडियाट्रिक एलर्जी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीएएआई) के अध्यक्ष डॉ. जोस ओ, पीएएआई के सचिव डॉ. कृष्ण मोहन आर, पी.ए.ए.आई के कोषाध्यक्ष डॉ. उप्पिन नारायण रेड्डी, आयोजन अध्यक्ष- डॉ. तरुण पाटनी, आयोजन सचिव डॉ संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ मोहित पोद्दार थे।
कांफ्रेंस में विशेषज्ञों ने बाल चिकित्सा एलर्जी और इम्यूनोलॉजी के भविष्य और इस क्षेत्र में निरंतर अनुसंधान, इनोवेशन और फील्ड एक्सपर्ट की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस कांफ्रेंस में बाल चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए चिकित्सकों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।
जिनमे निम्न थे।

डॉ बी के जैन
डॉ उषा आचार्य
डॉ राजकिशोर माहेश्वरी
डॉ दीपक शिवपुरी
डॉ सुरेश शर्मा आदि

इनके अलावा प्रेसिडेंट इलेक्ट 2024 डॉ आलोक गुप्ता को भी आयोजको ने स्वागत कर सम्मानित किया।
डॉ संजीव गुप्ता ने कहा इस कांफ्रेंस से बच्चों में एलर्जी और इम्यूनोलॉजी से संबंधित रोगों के इलाज को नई दिशा मिलेगी।
डॉ मोहित पोद्दार ने सभी पधारे हुए आगंतुकों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button