विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
general surgeryहैल्थ

एस एम एस हॉस्पिटल में रोबोट से की गई सर्जरी

a great achievement of sms hospital doctors

एस एम एस हॉस्पिटल में रोबोट से की गई सर्जरी
राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक अट्ठारह वर्ष का युवक बीमारी के इलाज के लिए आया। वह दो वर्ष से परेशान था। वह ठीक से खाना नहीं खा पाता और उसे बार-बार उल्टी होती थी। बीमारी की वजह से वह काफी कमजोर पड़ गया था।

एसएमएस अस्पताल में की गई जांचों में उसकी बीमारी का पता चला।
उसे ऐकेलेशिया नामक बीमारी थी।
इस बीमारी में फूड पाइप इसोफेगस का निचला हिस्सा सही तरीके से काम नहीं करता और खाने को फूड पाइप से आगे जाने में रुकावट पैदा करता है। उसकी हेलर कार्डियो मायोटोमी और डोर फंडो फ्लाइकेशन रोबोटिक सर्जरी की गई।
सर्जरी टीम में एसएमएस अस्पताल की जनरल सर्जन और सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सुमिता जैन, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. चरण, डॉ. प्रशांत और ऐनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सुनील चौहान, डॉ. कंचन चौहान और डॉ. मनोज सोनी शामिल थे। डॉ. सुमिता ने बताया कि अस्पताल में इस बीमारी की रोबोट से पहली बार सर्जरी की गई है।

brief about Achalasia disease

Achalasia is a rare disorder of the esophagus, the tube that carries food from the throat to the stomach.

dr sumita jain says It is characterized by impaired ability to push food down toward the stomach (peristalsis), failure of the ring-shaped muscle at the bottom of the esophagus, the lower esophageal sphincter (LES), to relax. It is the contraction and relaxation of the sphincter that moves food through the tube. we done sucessful treatment of this disease by robotic surgery.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button