बिना ऑपरेशन के ठीक करते हैं स्पाइन संबंधी और घुटने के दर्द के मरीज : डॉ विक्रम यादव
solution of spine disease without operation
माय फिजीओ के कंसल्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट डॉ विक्रम यादव का कहना है कि स्पाइन संबंधित पेन कई प्रकार के होते हैं। सामान्यतया मैकेनिकल बैक पेन, लॉन्ग सीटिंग या स्टैंडिंग के कारण होने वाला पेन, जनरलाइज्ड पेन, स्लिप डिस्क पेन, सिंगल साइड पेन और झुकने में होने वाला दर्द के मामले सामने देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी में स्पाइन संबंधी शिकायतें काफी देखने में मिल रही है जो इनकी बिगड़ी लाइफस्टाइल के कारण है। डॉक्टर विक्रम यादव ने स्पोर्ट्स इंजरी विषय से एमपीटी किया है। विशेष कर आपने यूके से काइनेटिक कंट्रोल में कोर्स किया है यह फिजियोथैरेपी में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कोर्स होता है। यह कोर्स करने के बाद मरीज को देखने उसके चलने के अंदाज से पता चल जाता है कि उसे किस टाइप की बीमारी है और भविष्य में उसे क्या तकलीफ हो सकती है। डॉ विक्रम यादव उन मरीजों का सफल इलाज कर रहे है। जिनके स्पाइन का टेड़ापन होता है झुक के चलते है। उनको बिना ऑपरेशन के ठीक करते हैं उन्होंने ऐसे मरीज ठीक किए है जिन्हें ऑपरेशन बता दिया गया था और आज वह एकदम स्वस्थ है उनका इलाज बिना ऑपरेशन के किया गया। उनकी फिजियोथैरेपी प्रक्रिया में मशीन और व्यायाम दोनों का इस्तेमाल किया जाता है मशीन में उनके पास माइक्रोवेव डाई थर्मी और मैट्रिक्स रिदम थेरेपी जो जर्मन पेटेंट मशीन है द्वारा इलाज करते हैं।
इलाज के अंतर्गत जो मांसपेशियां असंतुलित होती है उन्हें ठीक किया जाता है जो स्पाइन का छल्ला घुमा हुआ या शिफ्टेड होता है उसे ठीक किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर विक्रम यादव मुंबई की नामी हस्तियां जैसे आमिर खान, कुणाल कुमार और टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के पुत्र भूषण कुमार के विजिटिंग कंसल्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट है, आपकी गाइडेंस में ही वहां के स्थानीय फिजियोथैरेपिस्ट उनको थेरेपी देते हैं। संपर्क सूत्र डॉ विक्रम यादव मो 9829308777