विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
लीगल कानून

नर्सिंग स्टाफ को अस्पतालों में बिना रजिस्ट्रेशन के काम करने व दो-दो संस्थान में काम करने पर जुर्माने का प्रावधान

नर्सिंग स्टाफ को अस्पतालों में बिना रजिस्ट्रेशन के काम करने व दो-दो संस्थान में काम करने पर जुर्माने का प्रावधान
यह नियम नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमिशन के लोकसभा व राज्यसभा में पास होने के बाद अब एक साल की सजा या 5 लाख रुपए का जुर्माना या दोनों का प्रावधान रखा गया है।
नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमिशन के तहत अब जीएनएम, एएनएम, बी.एससी, पोस्ट बेसिक बी.एससी, एम.एससी नर्सिंग जैसे संचालित कोर्स का देश में अब एक समान पैटर्न पर पढ़ाई होगी। जिसमें थ्योरी, प्रेक्टिकल के अंको व सिलेबस भी समान होगा।
अस्पतालों को वार्ड व आईसीयू में भर्ती मरीजों का क्वालिटी इलाज व शिक्षा पर मॉनिटरिंग के साथ रिकार्ड भी रखना होगा। गौरतलब है कि राज्यों में रजिस्ट्रेशन व नियमों की सख्ती से पालना के लिए स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमिशन बनेगा।
एनएनएमसी के हर राज्य में तीन बोर्ड का गठन होगा, पहला यूजी व पीजी कोर्सेज के सिलेबस व पैटर्न के लिए एज्यूकेशन बोर्ड।
दूसरा नर्सिंग एंड मिडवाइफरी असेसमेंट बोर्ड और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए एथिक्स एंड रेग्यूलेशन बोर्ड।
तीसरा राज्यों में एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन बोर्ड भी बनेगा, जहां पर ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान योग्यता के आधार पर एनरोलमेंट किया जाएगा।
यह भी होगा…..
नए संस्थानों की मान्यता व सीटों की संख्या बढ़ाने और किसी भी तरह का पीजी कोर्सेज प्रारंभ करने के लिए मूल्यांकन व रेटिंग बोर्ड की अनुमति लेना। नर्सेज, दाईयों व सहयोगियों का रिकार्ड रखने के लिए विशेष रजिस्टर |
• सभी राज्यों के संस्थानों की मॉनिटरिंग दिल्ली में बैठे अधिकारी कर सकेंगे। पढ़ाई के साथ ही अब रिसर्च भी फोकस रहेगा।
एक नजर स्थिति पर
• राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत नर्सेज : 3.82 लाख
• राजस्थान में 191 नर्सिंग संस्थान में बी.एससी नर्सिंग की सीटों की संख्या : 9460
• राजमेस व सरकारी कॉलेज की संख्या : 41
• वर्ष 2023-24 में राज्य में 23 और सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा।
■ राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा ने कहा कि नए बिल के अनुसार अब बिना रजिस्ट्रेशन के काम करने वालों पर सजा व जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। और अब केन्द्र सरकार भी संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की शिक्षा व रिसर्च पर विशेष फोकस करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button