विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
general surgeryजयपुरराजस्थानहैल्थ

दुर्घटना में पुर्णतः क्षतिग्रस्त पैर का सफल ऑपरेशन कर अपंगता से बचाया

धनवंतरी हॉस्पिटल की उपलब्धि

*मोटर साईकल दुर्घटना में पुर्णतः क्षतिग्रस्त पैर का सफल ऑपरेशन कर अपंगता से बचाया*
पैर को काटने की नौबत थी, लेकिन डाक्टरों की मेहनत से पैर काटने से बच गया

धन्वन्तरि हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर मानसरोवर के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन.आर पी सैनी ने बताया कि गत दिनों एक मरीज अवनी कुमारी उम्र 9 वर्ष निवासी बोरकी जिला झुन्झुनु, मोटर साईकिल से अपने पिता के साथ जा रही थी, रास्ते में मोटर साईकिल स्लिप हो गई जिससे मोटर साईकिल सवार पिता लीलाधर और पुत्री अवनी दोनो सड़क पर गिर गयें जिससे पुत्री का दाहिना पैर मोटर साईकिल के पिछले पहिये में बुरी तरह फॅस गया ओर पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया।

बच्ची के पिता लीलाधर ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से टायर में फॅसे पैर को निकाला उसके बाद आस पास के कई अस्पतालो में दिखाया। सबके मना करने के बाद धन्वन्तरी अस्पताल मानसरोवर जयपुर लाया गया, जहाँ तुरन्त चिरन्जीवी योजना में उपचार के अर्न्तगत यहाँ के सुप्रसिद्ध आर्थोसर्जन डॉ आर. पी. सैनी के निर्देशन में एक्सपर्ट डाक्टरो की टीम ने सफलतापूर्वक आपरेशन करके पैर की टुटी हुई हडडी एवं क्षतिग्रस्त नसों को जोड़ कर बच्ची को नया जीवन दिया। गोरतलब है कि उपरोक्त सर्जरी लगभग 4 घण्टे चली। ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था बारीक बारीक नसों को जोड़ना जोखिम पूर्ण होता है लेकिन चिकित्सकों ने अपनी योग्यता और अथक प्रयास से ऑपरेशन कर बच्ची का पैर कटने से बचा लिया अब बच्चे एकदम स्वस्थ है।

संपर्क सूत्र : डॉ आर पी सैनी मो 9829055760

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button