विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

महाकाल दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब सोमवार को प्रोटोकाल व शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावण मास के पहले रविवार को देशभर से हजारों भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने उमड़े। देर शाम तक दो लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन कर लिए थे।

मंदिर प्रशासन ने भक्तों को गणेश व कार्तिकेय मंडपम से भगवान के दर्शन कराए। भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को प्रोटोकाल व 250 रुपये की शीघ्र दर्शन व्यवस्था को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया देशभर से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं। रविवार को करीब ढाई लाख भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।

भक्तों को चारधाम मंदिर से महाकाल महालोक के रास्ते मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से मंदिर में प्रवेश दिया गया। मंदिर प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण व सुगम दर्शन व्यवस्था का व्यापक प्लान तैयार किया था।

इससे कम समय में श्रद्धालुओं को सुविधा से भगवान महाकाल के दर्शन हुए। खास बात यह है कि रविवार होने के बावजूद अधिकांश समय भक्तों को परिसर में भी प्रवेश दिया गया।

दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने परिसर स्थित चौरासी में चार महादेव तथा अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किए। रविवार की भीड़ को देखते हुए सोमवार को प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए निर्णय का पालन किया जाएगा।

सोमवार को प्रोटोकाल व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी। साथ ही 250 रुपये की शीघ्र दर्शन व्यवस्था को स्थगित रखा जाएगा। श्रद्धालुओं को एक कतार से प्रवेश देकर तीसरी कतार से मंदिर के बाहर निर्गम कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button