विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

मानसून शुरू होते ही हवाई किराया कम हुआ यात्रियों को आसानी से मिलने लगे टिकट

भोपाल। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नए दिशा-निर्देश और मानसून की शुरूआत के साथ ही हवाई किराये में कमी आ गई है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय किराये में अचानक बढ़ोतरी कर दी गई थी। मनमाने किराये से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा था। अब किराये में कमी से यात्रियों को राहत मिली है। स्कूल खुलने के बाद से बुकिंग भी कम हो रही है। ग्रीष्मकाल में एयरलाइंस कंपनियों को पैसेंजर लोड 90 प्रतिशत तक मिल रहा था। बेंगलुरु एवं हैदराबाद जैसे रूट पर एक ही उड़ान होने से यात्रियों को मनमाने किराये पर सीट बुकिंग करानी पड़ रही थी। इस पर डीजीसीए ने एयरलाइंस कंपनियों से किराये की समीक्षा करने को कहा था। इसी दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश भी समाप्त हो गए। स्कूल, कालेज खुलने से पर्यटन के विभिन्न शहरों की ओर जाने वालों की संख्या भी कम हो गई। पैसेंजर लोड कम होने के कारण भी किराये में कमी आई है।

लो-फेयर स्कीम का लाभ नहीं

भोपाल से विभिन्न शहरों के लिए संचालित उड़ानों में यात्रियों को आमतौर पर एयरलाइंस कंपनियों की लो फेयर स्कीम का लाभ नहीं मिल पाता। कंपनियां वर्ष में एक या दो बार एक निश्चित समय के लिए बुकिंग कराने पर एक हजार से दो हजार रुपये के बीच में टिकट उपलब्ध कराती हैं। लेकिन सीटों की कम संख्या के कारण इसका लाभ कम ही लोगों को मिल पाता है। ट्रैवल एजेंट ओमप्रकाश के अनुसार जिन शहरों में उड़ानों की संख्या अधिक है, वहां प्रत्येक उड़ान में कई सीटें खाली रह जाती है। ऐसे शहरों के यात्रियों को ही स्कीम का लाभ मिल पाता है। ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार डीजीसीए के नए दिशा-निर्देशों से उन यात्रियों को सुविधा होगी जो अचानक बुकिंग कराते हैं। स्पाट फेयर में कमी होने से यात्रियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

भोपाल से विभिन्‍न शहरों का हवाई किराया

शहर — स्पाट फेयर — प्री-बुकिंग फेयर

दिल्ली — 3973 रुपये — 3973 रुपये

मुंबई — 5130 रुपये — 4918 रुपये

बेंगलुरु — 9484 रुपये — 4435 रुपये

हैदराबाद — 10063 रुपये — 7648 रुपये

गोवा — 5515 रुपये — 5515 रुपये

जयपुर — 6966 रुपये — 3618 रुपये

उदयपुर — 3348 रुपये — 3348 रुपये

रायपुर — 5835 रुपये — 3717 रुपये

आगरा — 6008 रुपये — 3222 रुपये

प्रयागराज — 3170 रुपये — 3170 रुपये

नोट- किराया ट्रैवल एजेंट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार। बुकिंग किराये में फेरबदल संभव है।

Related Articles

Back to top button