विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
खेल

Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने साल 2023 में ही दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2023) में शानदार जीत हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर भाला फेंक कर लीग में पहला स्थान प्राप्त किया है। आपको बता दें कि चोट लगने के वापसी करते हुए नीरज चोपड़ा ने यह दूसरा डायमंड लीग जीता। इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंका था और जीत हासिल की थी।Neeraj i

नीरज चोपड़ा के थ्रो

पहला- फाउल

दूसरा- 83.52m

तीसरा- 85.04m

चौथा- फाउल

पांचवा- 87.66m

छठवां- 84.15m

नीरज ने 87.66 मीटर थ्रो के साथ टॉप पर आए हैं, इधर जर्मनी के जूलियन वीबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस लीग में तीसरे स्थान पर 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे हैं।

मांसपेशियों में खिंचाव से थे परेशान

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंबे समय से परेशान थे और अब इस शारीरिक समस्या से उबरने के बाद नीरज चोपड़ा ने कीर्तिमान रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एक महीने की चोट के बाद एक्शन में लौटे। 25 साल के नीरज ने 5 मई को दोहा, कतर में शीर्ष पोडियम फिनिश के साथ डायमंड लीग सीजन की शानदार शुरुआत की थी।

दूसरी बार जीता गोल्ड

मैच के दौरान भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 6 बार भाला फेंका था और इस दौरान अपने पहले और चौथे प्रयास में लड़खड़ा गए, लेकिन पांचवें प्रयास में शानदार शॉट लगाया और बड़ी उपलब्धि हासिल की। गौरतलब है कि भारत के जेवलिन स्टार नीरज ने इस साल दो स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।

Related Articles

Back to top button