विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
धार्मिक

वृषभ राशि के जातकों का बिगड़ेगा आर्थिक बजट शुक्र देव दिलाएंगे मान-सम्मान

भारतीय ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह एवं 27 नक्षत्रों का वर्णन किया गया है। इन ग्रह-नक्षत्रों की चाल का प्रभाव संपूर्ण देश-दुनिया समेत मानव जाति पर पड़ता है। ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों को शुभ-अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। जुलाई महीने के पहले सप्ताह में तीन बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। सबसे पहले ग्रहों के सेनापति मंगल देव 1 जुलाई से सिंह राशि में गोचर करेंगे। इसके ठीक 7 दिन हाज यानी दूसरे सप्ताह में शुक्र देव राशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। 8 जुलाई को बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे। जुलाई के पहले सप्ताह में मंगल, बुध, शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को जुलाई माह में पारिवारिक समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किन्हीं कारणों से अशांति बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी खटास आ सकती है। आपको इस समयकाल में वित्तीय परेशानी बनी रहेगी। आपका आर्थिक बजट भी बिगड़ेगा। इस महीने आपको किसी भी काम को करने से पहले अच्छे से सोच-विचार करना चाहिए। उच्चधिकाारियों को पूर्ण सहयोग मिलेगा। कुछ समय अंतराल के बाद धन के योग भी बनेंगे। नौकरी से संबंधित परेशानी आ सकती है। शुक्र देव आपको मान-सम्मान दिलाएंगे। व्यापारी वर्ग को लाभ होगा। निवेश किए हुए धन पर अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है। किसी कारण से छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती है। आपको माता से लाभ मिल सकता है। परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है। यदि इस माह किसी भी प्रकार की समस्याए से जल्दी छुटकारा पाने के लिए मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाएं। ग्रहों के राशि परिवर्तन के होने वाले अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ‘हं हनुमते नमः, ऊॅ नमः शिवाय, हं पवननंदनाय स्वाहा का जाप करें’प्रतिदिन सुबह और शाम हनुमान जी के सामने सरसों तेल का दीपक जलाएं।

Related Articles

Back to top button