विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मुनाफावसूली की बिक्री से तुअर देश-विदेशों में हुई सस्ती

इंदौर। तुवर में ऊंचे दामों पर लेवाल पीछे हट रहे हैं। मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने के कारण देश-विदेशों में इसके दाम टूटने लगे हैं। पिछले 14 दिनों में लेमन तुअर में करीब 115 डालर प्रति टन की गिरावट आ चुकी है। 5 जून को लेमन तुअर 10500 रुपये थी जो 900 रुपये घटकर 9600 रुपये पर आई गई है। देसी तुअर में भी लेवाली कमजोर रहने से इसके दामों में भी धीरे-धीरे नीचे जा रहे हैं। इंदौर में मंगलवार को तुवर निमाड़ी 200 रुपये घटकर 9000-9500 और महाराष्ट्र सफेद तुअर 100 रुपये घटकर 9800-10000 कर्नाटक तुवर 9900-10100 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

इधर, तुअर दाल में भी उपभोक्ता ग्राहकी का सपोर्ट नहीं है। ऐसे में तुअर दाल भी कुछ और सस्ती हो सकती है। हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि तुअर का फंडामेंटल मजबूत है लेकिन अभी सीमित कारोबार के चलते 10-15 जुलाई तक भाव में स्थिरता रहने के आसार है। अगस्त-सितंबर में तुअर की कीमतें मजबूती रहने की उम्मीद है। चना कांटे में लेवाली कामकाज कमजोर रहने से भाव मे आंशिक गिरावट रही।

चना कांटा घटकर 5150 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। डालर चने की आवक में कमी और सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके रहे। कंटेनर में डालर चना (40/42) 14100, (42/44) 13900, (44/46) 13700, (58/60) 11700, (60/62) 11600, (62/64) 11500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

दलहन- चना कांटा 5150 विशाल 4900-4975 मसूर 5625-5650 तुवर महाराष्ट्र सफेद 9800-10000 कर्नाटक तुवर 9900-10100 निमाड़ी तुवर 9000-9500 मूंग नया 7300-7400 बोल्ड मूंग 7800-8300 एवरेज 6800-7200 उड़द बेस्ट 7400-8500 मीडियम 5500-7000 गर्मी की उड़द 7700-8200 मीडियम 4500-5500 हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल।

दालों के दाम- चना दाल 6650-6750 मीडियम 6850-6950 बेस्ट 7050-7150 मसूर दाल 7050-7150 बेस्ट 7250-7350 मूंग दाल 9000-9100 बेस्ट 9200-9300 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10000-10100 तुअर दाल 11300-11400 मीडियम 120100-12200 बेस्ट 12400-12600 ए. बेस्ट 13400-13600 ब्रांडेड 14100 उड़द दाल 9700-9800 बेस्ट 9800-10000 उड़द मोगर 10700-10800 बेस्ट 10900-11000 रुपये।

चावल के भाव- दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रु. क्विंटल के भाव बताए गए।

रुपये।

गेहूं मंडी भाव: मिल क्वालिटी 2325-2350, पूर्णा 2550-2600, लोकवन 2650-2700, मालवराज 2300-2335 और मक्का 1950 से 2000 रुपये क्विंटल।

आटा 1320-1340, मैदा 1360-1380, रवा 1400-1420 और चना बेसन 3100-3150 रुपये कट्टा।

Related Articles

Back to top button