ग्लाइंडर से कटी उंगली को पुनर्जीवित किया
प्लास्टिक सर्जरी की उपलब्धि। dr g s kalra। plastic surgeon
ग्लाइंडर से कटी उंगली को पुनर्जीवित किया
पेशे से ड्राइवर अलवर निवासी प्रमोद मीणा उम्र 32 है। 31 दिसंबर को शौक में ग्लाइंडर चलाया तो उसकी दो उंगली कट गई। बहुत खून निकला। उसने वहां चिकित्सकों को दिखाया चिकित्सकों ने उसे टांके लगा कर ट्रीटमेंट शुरू किया। एक महीने तक ड्रेसिंग करवाई लेकिन कोई फायदा नही हुआ। उसकी उंगली काली पड़ने लगी। सेंसेशन खतम हो गया। सुई चुभाओ तो अहसास नही होता था।
डॉक्टरों ने कह दिया उंगली काटनी पड़ेगी।
मरीज घबरा गया फिर किसी से जयपुर में प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर जी एस कालरा का नाम सुना। उनको दिखाया उन्होंने ट्रीटमेंट चालू किया और उंगली में अब जान आ गई सेंसेशन भी आ गया। उसकी उंगली पुनर्जीवित हो गई।
मरीज और उसके परिजन ने डॉ कालरा का शुक्रिया अदा करते हुए संदेश दिया कि डॉक्टर की काबलियत ही मरीज को ठीक करती है।
डॉक्टर कालरा का कहना है कि सही समय पर योग्य चिकित्सक से इलाज से ही यह संभव होता है।
संपर्क सूत्र डॉ जी एस कालरा मो 9829050655