विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

शिमला सा हुआ मौसम आज भी वर्षा के आसार

ग्वालियर। चक्रवाती तूफान बिपर्जय के प्रभाव से शहर में सोमवार की देर रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक वर्षा का दौर जारी रहा। मंगलवार की से ही शहर का मौसम शिमला सरीखा हो गया है। घने बादलों ने जहां सूरज को अपने तेवर नहीं दिखाने दिए, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में सिर्फ पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम का अंतर रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही बिपर्जय ग्वालियर-चंबल संभाग से आगे निकल जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और राजस्थान में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान बिपर्जय अब कम दबाव के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है, जो वर्तमान में पूर्वोत्तर राजस्थान से लेकर उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है। इसके अलावा बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन तीन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त नमी आ रही है। इस वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश का क्रम जारी रह सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अल्पकालिक तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बुधवार को भी बिपर्जय का प्रभाव शाम तक बना रहेगा। इसके चलते तेज वर्षा की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन उसके बाद फिर से आसमान साफ हो जाएगा। धूप चमकने से पारा बढ़ेगा, लेकिन 25 जून से फिर प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय होने से वर्षा की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button