दांत खोखले होने लगें तो
उनको बचाने का कोई उपाय नहीं।
खोखले होने से पहले ही संभल जाओ।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एच एल गुप्ता का कहना है कि दातों को हाइजीन रखने के लिए दातों में खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ लंबे समय तक नहीं चिपका रहना चाहिए। दांतो को महकाएं रखें। दांत आपकी मुस्कान को महकाए रखेंगे।
अमरूद के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, इसका इस्तेमाल माउथवॉश की तरह करें। विधि – आप अमरूद के पत्तों को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। एक बर्तन में पानी लें और फिर पत्तों को उसमें डालकर उबाल लो। जब पानी गुनगुना हो जाए तो आप इससे कुल्ला कर सकते है। नियमित ऐसा करने से कैविटी नहीं बनेगी।
लौंग – एक ऐसी जड़ी है जिससे खाने का टेस्ट काफी ज्यादा बढ़ जाता है। लौंग को नेचुरल माउथ फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं।
इसका तेल भी निकाला जाता है। यह दर्द निवारक भी है। जो हमारे दांतों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है। दांतों को सड़न से बनाने के लिए आप रूई में लौंग के तेल को डुबोकर प्रभावित स्थान पर लगा लें। अत्यंत लाभ मिलेगा।
लहसुन की तासीर बेहद गर्म होती है और ये दांतों के लिए गुणकारी भी हैं। इसकी कली हर दिन सुबह उठकर खाली पेट चबाएं, खासकर जिन दांतो में कैविटी हुई हो, उसके पास लहसुन की काली जरूर रखें। कुछ ही दिनों में इसके फायदे पता चल जाएंगे।
दांतों को खराब होने से ऐसे में टूटने से बचाना है तो दांतो को हर भोजन और मीठे पेय पदार्थ खाने के बाद अवश्य कुर्ला करें।
संपर्क सूत्र डॉ एच एल गुप्ता मो 9414070737