दक्षिणी ब्राजील में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही 11 लोगों की मौत 10 लापता
दक्षिणी ब्राजील में आए चक्रवाती तूफान में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लापता हैं। अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा से लगे रियो ग्रांडे डो सुल राज्य की सरकार ने एक बयान में बताया कि नागरिक सुरक्षा की राज्य शाखा के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव से 11 लोगों की मौत हो गई। पहले 20 लोगों के लापता होने की खबर थी, लेकिन इसमें संशोधन किया गया है और इनकी संख्या 10 बताई गई है। इसके अलावा तूफान और बाढ़ की वजह से हजारों घर तबाह हो गये हैं।
बचाव के उपाय
इससे पहले स्थानीय प्रशासन ने चक्रवात से प्रभावित इलाकों से ढाई हजार से अधिक लोगों को जोखिम वाले क्षेत्र से निकाला। रियो ग्रांड डो सुल के गवर्नर ने शनिवार को सरकार और बचाव अधिकारियों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सबसे बुरी तरह प्रभावित कस्बों में से एक, कारा में सैकड़ों घर तूफान में तबाह हो गये हैं। गवर्नर ने बयान में कहा, “इस समय हमारा मुख्य उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना और उसे बचाना है। अलग-थलग पड़े लोगों को बचाना, लापता लोगों का पता लगाना और परिवारों की सहायता करना है।”
पहले भी हुई घटनाएं
बता दें कि ब्राजील हाल के वर्षों में मौसम संबंधी कई घातक आपदाओं का शिकार हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह जलवायु परिवर्तन है। इससे पहले फरवरी में साओ पाउलो के दक्षिण-पूर्वी राज्य में मूसलाधार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई थी।