विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
खेल

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

भारतीय स्पिनर आर अश्विन टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। उनके साथ जडेजा नौवें रैंक पर हैं। जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईसीसी के नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में 37वें रैंक पर पहुंच गए। शार्दुल ठाकुर आलराउंडरों में तीन स्थान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें पायदान के साथ भारतीय बल्लेबाजों के बीच शीर्ष पर हैं। रोहित शर्मा 12वें और विराट कोहली 13वें रैंक पर बने हुए हैं।

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप 3 पर काबिज हो गए हैं। मार्नस लाबुशेन पहले स्थान पर है। स्टीन स्मिथ दूसरे और ट्रेविस हेड तीसरे पायदान पर हैं। एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों का टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन में होना पिछली बार 1984 में हुआ था।

तब वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (810 अंक), क्लाइव लॉयड (787 अंक) और लैरी गोम्स (773 अंक) के साथ टॉप तीन में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्सी कैली 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में नाथन लियोन छठे और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड 36वें पायदान पर हैं।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test Batsman Rankings)

आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग (ICC Test Bowler Rankings)

खिलाड़ी टीम रेटिंग
रविचंद्रन अश्विन भारत 860
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 850
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 829
कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 825
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान 787
ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड 777
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया 777
जसप्रीत बुमराह भारत 772
रवींद्र जडेजा भारत 765
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 744

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC Test All-Rounder Rankings

खिलाड़ी टीम रेटिंग
रवींद्र जडेजा भारत 434
रविचंद्रन अश्विन भारत 352
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 339
अक्षर पटेल भारत 310
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 299
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 283
काइल मेयर्स वेस्टइंडीज 250
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 244
जो रूट इंग्लैंड 235
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 208

Related Articles

Back to top button