विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
Uncategorized

इंटरनेट बैंकिंग करें सिक्योर नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

 ग्वालियर। डिजिटल इंडिया के दौर में पहला का अधिकतम लेनदेन अब ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है इसलिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का क्रेज भी बढ़ रहा है। जहां पहले लगभग सभी काम ऑफलाइन ही होते थे, तो वहीं अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। किसी को पैसे भेजने हों, अपना बैंक बैलेंस चेक करना हो, एटीएम कार्ड ऑर्डर करना हो या लोन के लिए आवेदन करना हो। ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसे सिक्योर रखना चाहिए। वरना धोखाधड़ी करने वाले मिनटों में आपका बैंक खाता खाली करके आपको चपत लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें अपने बैंक खाते को सिक्योर।

इंटरनेट बैंकिंग करें सिक्योर

पासवर्ड मजबूत रखें

आपको अपनी नेट बैंकिंग का पासवर्ड मजबूत रखना चाहिए। कभी भी हल्का पासवर्ड न बनाएं। जैसे- 12345678 जैसे पासवर्ड या अपना नाम Rahul पासवर्ड में न रखें। आप ऐसा मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं। जैसै- UPPWL$#!83571@@। ऐसे पासवर्ड को मजबूत माना जाता है।

थर्ड पार्टी एप कभी इस्तेमाल न करें

एक बात जरूर जान लें कि अगर आप अपनी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल एप के जरिए मोबाइल में करना चाह रहे हैं, तो भूलकर भी किसी थर्ड पार्टी एप के जरिए ऐसा न करें। वरना आप ठगी के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने बैंक के आधिकारिक एप पर ही लॉगिन करें।

लॉगिन हर जगह न करें

आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि अपनी नेट बैंकिंग को किसी के भी सिस्टम या मोबाइल में लॉगिन भूलकर भी न करें। हमेशा अपने सिक्योर सिस्टम या मोबाइल में ही इसे लॉगिन करें।

Related Articles

Back to top button