विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
Uncategorizedurology

बड़ी उम्र में प्रोस्टेट एनलार्जमेंट : कारण, लक्षण, निदान और उपचार पर विशेषज्ञ की सलाह

prostate.। dr arjun singh shekhawat। urology

बड़ी उम्र में प्रोस्टेट एनलार्जमेंट : कारण, लक्षण, निदान और उपचार पर विशेषज्ञ की सलाह

जयपुर।

बढ़ती उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना, जिसे चिकित्सा भाषा में ‘बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया’ (BPH) कहा जाता है, एक आम समस्या बनती जा रही है। 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में यह स्थिति तेजी से देखी जाती है। प्रोस्टेट ग्रंथि मूत्राशय के ठीक नीचे स्थित होती है और मूत्रमार्ग को घेरती है। उम्र बढ़ने के साथ इसमें कोशिकाओं की संख्या बढ़ने लगती है, जिससे मूत्रमार्ग पर दबाव पड़ता है और पेशाब में रुकावट आने लगती है।

आईकॉनिक्स क्लिनिक कॉस्मेटिक एंड यूरोलॉजी सेंटर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. अर्जुन सिंह शेखावत ने बताया कि

> “प्रोस्टेट का बढ़ना उम्र बढ़ने की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोन में बदलाव और उम्र के साथ होने वाली शारीरिक प्रक्रियाएं इसके प्रमुख कारण हैं। हालांकि, आनुवंशिकता और जीवनशैली भी इसमें भूमिका निभाती हैं।”

प्रोस्टेट बढ़ने के लक्षण

डॉ. शेखावत के अनुसार, इसके सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:

बार-बार पेशाब आना, खासकर रात के समय

पेशाब करते समय रुकावट महसूस होना

मूत्र की धार कमजोर पड़ना

मूत्राशय पूरी तरह खाली न हो पाना

अचानक पेशाब आने की तीव्र इच्छा

निदान की पुष्टि के बारे में डॉ. शेखावत बताते हैं कि शुरुआती जांच में मरीज के लक्षणों का मूल्यांकन किया जाता है। इसके बाद प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) टेस्ट, डिजिटल रेक्टल एग्जामिनेशन (DRE), और अल्ट्रासाउंड जैसी आधुनिक जांचें कराई जाती हैं।

> “इन जांचों से यह पता लगाया जा सकता है कि प्रोस्टेट का बढ़ना सौम्य है या इसमें किसी अन्य जटिलता, जैसे प्रोस्टेट कैंसर, की आशंका है या नहीं,”

उपचार के विकल्प

एलोपैथिक चिकित्सा में इलाज की कई विधियां उपलब्ध हैं:

1. दवाइयों के माध्यम से इलाज : अल्फा-ब्लॉकर दवाइयाँ पेशाब की धारा बेहतर बनाती हैं। 5-अल्फा रिडक्टेस इनहिबिटर्स प्रोस्टेट के आकार को कम करने में मदद करते हैं।

2. सर्जरी : जब दवाओं से राहत न मिले, तो ट्यूरपी (TURP) यानी ट्रांसयूरेथ्रल रिसेक्शन ऑफ प्रोस्टेट जैसी सर्जरी की जाती है। यह प्रोस्टेट के बढ़े हुए हिस्से को हटाने का सबसे प्रभावी तरीका है।

नए विकल्पों में लेजर तकनीक से भी प्रोस्टेट को सुरक्षित तरीके से हटाया जाता है, जिससे रक्तस्राव कम होता है और रोगी जल्दी स्वस्थ हो जाता है।

डॉ. शेखावत ने बताया, कि> “सही समय पर निदान और उपचार से मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं। हमारी क्लिनिक में प्रोस्टेट संबंधी सभी अत्याधुनिक जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं।”

संपर्क सूत्र : डॉ. अर्जुन सिंह शेखावत

आईकॉनिक्स क्लिनिक कॉस्मेटिक एंड यूरोलॉजी सेंटर

मोबाइल: 94093 71607

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button