विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
malpractice news

अवैध दवा दुकान : स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, प्रशासन बना मौन दर्शक

अवैध दवा दुकान : स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, प्रशासन बना मौन दर्शक

वी के आई रोड नंबर 17 के बाजार में स्थित खंडेलवाल हॉस्पिटल वाली गली में संचालित “सालासर मेडिकल” नामक दवा दुकान पर खुलेआम ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट और स्वास्थ्य विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

सुना गया है, इस दुकान पर एक महिला के नाम से फार्मासिस्ट का लाइसेंस लगा हुआ है, लेकिन दवा का क्रय-विक्रय महेश नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध है। हैरानी की बात यह है कि यहां बिना चिकित्सक की पर्ची के दवाएं बेची जा रही हैं, जिससे मरीजों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।

यही नहीं, इस दुकान के काउंटर पर अनधिकृत व्यक्ति द्वारा छोटे नवजात बच्चों से लेकर बड़े मरीजों तक का इलाज किया जा रहा है। बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के इस तरह से मरीजों का इलाज किया जाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जनता के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ भी है।

यहां वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ओपी गुप्ता का नाम लिखित किया हुआ है उनके नाम के सहारे अवैध चिकित्सा अभ्यास किया जाता है

यह पूरा मामला न केवल ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों की भी सरेआम अनदेखी हो रही है। सवाल यह उठता है कि प्रशासन आखिर क्यों चुप्पी साधे बैठा है? क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है?

जनता ने इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। अगर इस अवैध दुकान पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो यह लापरवाही किसी बड़े जनहानि का कारण बन सकती है।

प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही ने सवालों के घेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी है। क्या अब भी कोई ठोस कार्रवाई होगी, या फिर जनता की जान यूं ही जोखिम में डाली जाती रहेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button