सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह : महिला स्वास्थ्य हेतु एक अहम कदम
rajasthan hospital। dr veena acharya
सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह : महिला स्वास्थ्य हेतु एक अहम कदम
जयपुर,25 जनवरी 2025 – नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ ऑफ इंडिया (NARCHI) के इंडियन कॉलेज ऑफ मदर एंड चाइल्ड हेल्थ की चेयरपर्सन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ. वीणा आचार्य के नेतृत्व में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह (जनवरी) के दौरान एक माह तक विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
गतिविधियों में क्या – क्या
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, प्राथमिक बचाव (एचपीवी टीकाकरण) एवं स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
स्क्रीनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस मशीनों की सहायता से अधिक सटीक और प्रभावी जांच संभव हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान
डॉ. वीणा आचार्य के साथ राजस्थान शाखा की अध्यक्ष डॉ. नीलम जैन एवं सचिव डॉ. तरू छाया इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
जमुआ रामगढ़ क्षेत्र में एक विशेष ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं, स्कूल शिक्षकों एवं छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए शिक्षित किया गया। इस दौरान एचपीवी टीकाकरण एवं स्क्रीनिंग टेस्ट भी किए गए।
राजस्थान अस्पताल जनस्वास्थ्य के अभियानों में निभा रहा अग्रणी भूमिका
जयपुर स्थित राजस्थान अस्पताल में डॉ. वीणा आचार्य के नेतृत्व में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं एचपीवी टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान यह देखा गया कि युवा लड़कियों और आम जनता में एचपीवी वैक्सीन को लेकर काफी जिज्ञासा थी।
इस मौके पर डॉ. वीणा आचार्य ने एचपीवी वायरस, इसके संक्रमण के कारणों एवं टीकाकरण के लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ. नीलम जैन ने सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान पर जोर दिया, जबकि डॉ. तरू छाया ने इस विषय में आवश्यक जानकारी साझा की।
राजस्थान अस्पताल में तेरापंथ महिला मंडल जयपुर शहर द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती सरिता डागा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में श्रीमती नीरू मेहता एवं नीलिमा वेद ने जोर शोर के साथ में इस कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली और जानकारी के साथ में निशुल्क वैक्सीन लगवाने की पहल की।
जमुआ रामगढ़ में इस अभियान में सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम (NGO) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने में सहयोग प्रदान किया।
यह एक महत्वपूर्ण पहल
यह पहल न केवल महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एवं जागरूकता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि इसे प्राथमिक स्तर पर नियंत्रित करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को समय पर टीकाकरण एवं स्क्रीनिंग टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे इस बीमारी की समय पर पहचान और इलाज संभव हो सके।
इस अवसर पर डॉ. वीणा आचार्य ने अपील की कि सभी महिलाएँ एवं युवा लड़कियाँ सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी टीकाकरण अवश्य कराएँ और समय-समय पर स्क्रीनिंग टेस्ट करवाएँ।
यह अभियान महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जाएँगी।
संपर्क सूत्र डॉ दिनेश माथुर 98290 61176